हार्दिक ने की हैकिंग की शिकायत!

गांधीनगर। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को फिर से दोहराया है। उन्होंने गुजरात में वोटों की गिनती से एक दिन पहले रविवार को ईवीएम की हैकिंग का आरोप लगाया। हालांकि चुनाव आयोग ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा है कि ईवीएम की हैकिंग संभव नहीं है।
चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा का खुल कर विरोध और कांग्रेस का समर्थन कर रहे हार्दिक ने रविवार एक बार फिर ट्विटर पर लिखा- मेरी बातों पर सिर्फ हंसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा। भगवान के द्वारा बनाए हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई ईवीएम मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती!! एटीएम हैक हो सकते है तो ईवीएम क्यूं नहीं!!!
दूसरी ओर गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी स्वेन ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि वे हार्दिक या किसी अन्य व्यक्ति विशेष की बात पर टिप्पणी नहीं कर सकते पर यह भरोसा देते हैं कि मतगणना पूरी तरह सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से होगी। ईवीएम में किसी तरह हैकिंग संभव ही नहीं है। इससे पहले चुनाव के दौरान भी ईवीएम से ब्लू टूथ के जुड़ने की बात तथ्यहीन पाई गई थी।
हार्दिक ने एक दूसरे ट्विट संदेश में आरोप लगाया कि विसनगर, पाटन, अल्पेश ठाकौर की सीट राधनपुर, टंकारा, ऊंझा, वाव, जेतपुर, राजकोट-68 व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सीट राजकोट- 69, राजकोट - 70, लाठी बाबरा, छोटाउदेपुर, संतरामपुर, सावली, मांगरोल, मोरवाहड़फ, नादोद, राजपीपला, डभोई और खास कर पटेल और आदिवासी इलाके की विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम सोर्स कोड से हैकिंग करने का प्रयास हुआ हैं।
इससे पहले शनिवार को देर रात एक ट्विट में उन्होंने आरोप लगाया था कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों से पांच हजार ईवीएम मशीन के सोर्स कोड से हैकिंग करने की तैयारी की ई हैं। उन्होंने इससे पहले यह भी आरोप लगाया था कि भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी कर गुजरात में जीत हासिल करेगी और जानबूझ कर हिमाचल में हारेगी ताकि किसी को संदेह न हो।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!