ताजा पोस्ट

10 साल की मासूम ने PM Modi से पूछा आप भारत के राष्ट्रपति कब बनेंगे, पीएम से मिलने की कहानी तो और भी है रोचक...

Share
10 साल की मासूम ने PM Modi से पूछा आप भारत के राष्ट्रपति कब बनेंगे, पीएम से मिलने की कहानी तो और भी है रोचक...
नई दिल्ली | Innocent meet to PM Modi : समय-समय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बच्चों के साथ तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों के साथ विशेष लगाव है. यही कारण है कि 10 साल की अनीषा ने जब पिता के लैपटॉप से पीएम को बताया कि वह मिलना चाहती है तो मोदी ने बच्ची को बुला लिया. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अनीशा उनके गोद में बैठी और अपने सवालों से सबको हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के लिए कहा था कि 'दौड़ कर चली आओ बेटा'. Innocent meet to PM Modi :

बच्ची ने पूछे मजेदार सवाल

Innocent meet to PM Modi : अनीशा पीएम मोदी से मुलाकात के लिए काफी उत्साहित थी. जैसे ही वह पीएम मोदी के पास पहुंची ने एक के बाद एक कई सवाल पूछने शुरू कर दिए. 10 साल की अनीशा ने पीएम मोदी से पूछा की आप भारत के राष्ट्रपति कब बनेंगे? इसके बाद तो बच्ची ने सवालों की झड़ी लगा दी. पीएम मोदी के साथ ही कार्यालय में उपस्थित अन्य लोग बच्ची के सवाल सुनकर हंसने लगे और एक खुशनुमा माहौल बन गया. इसे भी पढ़ें- Twitter की एक्ट्रेस Rhea Chakraborty से ऐसी क्या दोस्ती है कि Blue Tick कंटीन्यू कर रखा है

कौन है अनीशा

Innocent meet to PM Modi : अनीशा कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के अहमदाबाद सांसद सुजय विखे पाटील की बेटी है. बताया जा रहा है कि वह कई महीनों से इस बात की जिद कर रखी थी कि उन्हें पीएम मोदी से मुलाकात करनी है. कई बार सांसद साहब ने खुद ही उसे समझाया कि ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने बेटी को समझाया कि पीएम मोदी के पास इतना समय नहीं होता. इसके बाद खुद अनीशा ने पिता के लैपटॉप से प्रधानमंत्री मोदी को ईमेल कर दिया. इसकी जानकारी खुद सांसद को भी नहीं थी. लेकिन जब पीएम मोदी का जवाब आया तो सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई. इसे भी पढ़ें- Raj Kundra porn Video Case : बढ़ सकती है Gehna Vasisth की परेशानी, खुद Bra का हुक खोल करती थी मजबूर…
Tags :
Published

और पढ़ें