nayaindia 1 जून को हो सकती है CBSE Board 12th परीक्षा की घोषणा, ऐसा रहेगा Exam का पेटर्न - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश | दिल्ली| नया इंडिया|

1 जून को हो सकती है CBSE Board 12th परीक्षा की घोषणा, ऐसा रहेगा Exam का पेटर्न

नई दिल्ली। 12th CBSE Board Exam 2021: कोरोना महामारी ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. इस बीमारी के चलते हर कोई परेशान है. कोरोना महामारी ने स्टूडेंट्स का फ्यूचर भी दांव पर लगा रखा है. स्कूल-काॅलेज सब बंद है. परीक्षा का समय चल रहा है लेकिन परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पहले ही सीबीएसई और आईसीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द की जा चुकी है. इसके साथ ही कई राज्यों ने भी 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द होने के बाद अब सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम (CBSE Board 12th Exam) को लेकर अनश्चितिता बनी हुई है. लेकिन इसी बीच खबर है कि सरकार सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द करने जार रही है. सूत्रों की माने तो शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) 1 जून को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर सकते हैं.

घटाई जाएगी परीक्षा की अवधि!
खबरों के मुताबिक, 12वीं बोर्ड परीक्षा की अवधि को भी घटाया जा सकता है. जिसके अनुसार परीक्षा का समय डेढ़ घंटे से घटाकर आधे घंटे का किया जा सकता है. ऐसे में विद्यार्थियों को 30 मिनट में अपना पेपर पूरा करना होगा. इस परीक्षा में विद्यार्थियों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, इन बदलावों के साथ हो सकते हैं Rajasthan Board के एक्जाम

गौरतलब है कि राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद, शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से 25 मई तक केंद्र के प्रस्ताव पर लिखित प्रतिक्रिया मांगी थी. जिसमें अधिकांश राज्यों ने छोटे फॉर्मेट ही परीक्षा कराने पर सहमति जताई है. ऐसे में सरकार राज्यों की मांग के अनुसार ही छोटे फाॅर्मेट में परीक्षा करवाने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें:- CBSE की 12वीं की परीक्षा को लेकर आयी अहम जानकारी, जाने क्या होगा पैटर्न

वहीं इधर राजस्थान सरकार भी विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कराने के मूड में नजर आ रही है. राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने साफतौर पर कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थी जीवन का टर्निंग पाॅइंट है. ऐसे में कोरोना के चलते भले ही एक-दो महीने की देरी क्यों न हो जाए, परीक्षा तो कराएंगे. राज्य सरकार ने केन्द्र को अपने सुझाव देने के साथ राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए नए सिरे से परीक्षा सेंटरों का आंकलन शुरू कर दिया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 14 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर में 30 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, 15 घायल, ऑपरेटर फरार
अजमेर में 30 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, 15 घायल, ऑपरेटर फरार