इंडिया ख़बर

Karnataka: परीक्षा देती 15 साल की छात्रा की अचानक मौत, कारण जानकर उड़े होश

ByNI Desk,
Share
Karnataka: परीक्षा देती 15 साल की छात्रा की अचानक मौत, कारण जानकर उड़े होश
मैसूर | Girl Death in Examination Hall: दुनिया में किसकी मौत कब और कहां आ जाए ये कोई नहीं, जानता। मौत की एक ऐसी ही घटना कर्नाटक के मैसूर जिले में सामने आई जहां परीक्षा हाॅल में परीक्षा देती एक छात्रा की अचानक से मौत हो गई। छात्रा के साथ हुई इस घटना से परीक्षा केन्द्र में हड़कंप मच गया। उम्र मात्र 15 साल ये घटना एक 15 साल की छात्रा अनुश्री के साथ सोमवार को हुई। छात्रा मूल रूप से अक्कुर गांव की रहने वाली थी और टी नरसीपुरा शहर के विद्योदया हाईस्कूल परीक्षा सेंटर पर परीक्षा देने आई थी। बता दें कि, कर्नाटक में 10वीं कक्षा या एसएसएलसी बोर्ड परीक्षाएं सोमवार को प्रथम भाषा के साथ शुरू हुई। ये भी पढ़ें:- Virel : दिव्यांग की एक नहीं सुनी और लाठी बरसाते रहे पति-पत्नी… (Watch Video) 6-7 मिनट में ही निकल गए प्राण Girl Death in Examination Hall:  टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, परीक्षा देने आई छात्रा अनुश्री परीक्षा देने बैठी थी और पेपर शुरू हुए मात्र 6-7 मिनट ही हुए थे कि वह अपनी सीट से नीचे गिर गई। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी में सामने आया है कि, छात्रा को कार्डियक अरेस्ट आया था। छात्रा के परिवार को इसकी सूचना दी गई तो परिवार में कोहराम मच गया। ये भी पढ़ें:- Corona Lockdown : सड़कों पर आम लोगों की छोड़िए… सरकार ने जानवरों के चलने पर भी लगाई पाबंदियां … हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक होता है कार्डियक अरेस्ट लोग कार्डियक अरेस्ट को हार्ट अटैक ही समझते हैं, लेकिन ये दोनों अलग है। डाॅक्टरों के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट बेहद ही घातक अटैक है। यह हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक होता है। हार्ट अटैक में तो इंसान फिर भी बच जाता है, लेकिन कार्डियक अरेस्ट ऐसा झटका है जो इंसान को बचने का भी मौका नहीं देता है। इसमें इलेक्ट्रिक इनबैलेंस के कारण दिल धड़कना बंद कर देता है, जिसकी वजह से व्यक्ति सांस नहीं ले पाता है और हांफने लगता है। ऐसे में समय पर इलाज मिलना बेहद जरूरी है।
Published

और पढ़ें