रियल पालिटिक्स

संसद पहुंचने के पहले राहुल गांधी ने किया सबको हैरान, कहा- किसानों को अनदेखा कर रही है सरकार

Share
संसद पहुंचने के पहले राहुल गांधी ने किया सबको हैरान, कहा- किसानों को अनदेखा कर रही है सरकार
Rahul Gandhi reached Parliament by tractor: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आप सबको हैरान कर दिया. राहुल सुबह दिल्ली की सड़कों पर खुद ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दिए. बता दें कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का साथ शुरू से ही कांग्रेसी नेताओं ने दिया है. इसी क्रम में आज राहुल गांधी ने संसद भवन तक ट्रैक्टर चलाते हुए किसानों को अपना समर्थन दिया. राहुल गांधी के ट्रैक्टर चलाने के दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला , दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य मौजूद रहे. राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे ट्रैक्टर के सबसे आगे एक पोस्टर लगाया गया था जिस पर कृषि कानूनों के खिलाफ नारे लिखे हुए थे.

किसानों को नजरअंदाज कर रही है सरकार

Rahul Gandhi reached Parliament by tractor: ट्रैक्टर से सांसद तक पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि कृषि प्रधान देश में देश के किसानों की नहीं सुनी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को नजरअंदाज करते हुए केंद्र सरकार उन पर गलत आरोप लगा रही है. राहुल गांधी का कहना है कि केंद्र सरकार किसी को भी अपना विरोध करने पर आतंकवादी तक कहने से नहीं चूकती. ट्रैक्टर पर उनके साथ मौजूद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों का समर्थन करते आई है और कृषि कानूनों के खिलाफ भी किसानों के साथ है. इसे भी पढ़ें - इस राज्य में School कक्षाएं फिर से हुई प्रारंभ, कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पहुंचे 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट

जंतर मंतर पर लगाई जा रही है किसान संसद

मानसून सत्र के दौरान आंदोलनकारी किसान एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. दिल्ली के जंतर मंतर के पास किसान अपनी संसद लगा रहे हैं. जंतर मंतर पर प्रतिदिन 200 हर हर रोज संसद कर रहे हैं. यहां आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. किसानों का कहना है कि जब तक कि यह तीन काले कानून वापस नहीं होता तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा. दूसरी ओर केंद्र सरकार का कहना है कि किसी कानून किसी भी कीमत पर वापस नहीं होंगे यदि उसमें कोई परिवर्तन किसान चाहते हैं तो वह बातचीत के लिए तैयार हैं इसे भी पढ़ें-देश में रोज 40 हजार के करीब नए मामले, केरल में एक दिन में 17 हजार से ज्यादा नए मरीज बढ़ा रहे चिंता
Published

और पढ़ें