nayaindia हिमाचल के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 285 करोड़ रूपए मंजूर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया|

हिमाचल के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 285 करोड़ रूपए मंजूर

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में पिछले मानसून के दौरान भारी वर्षा और बाढ़ के कारण हुई क्षति की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 284.94 करोड़ रुपये मंजूर करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

ठाकुर ने कहा कि इससे पहले पिछले साल मानसून में हुए लगभग लगभग 2099 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई के रूप में केंद्र सरकार से 312 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। इसके अलावा राज्य को केंद्र सरकार से पिछले दो सालों में क्षतिपूर्ति के लिए एनडीआरएफ के तहत सर्वाधिक सहायता मिली है।

राज्य सरकार को इसके अलावा गत वर्ष सर्दी के मौसम में हुए नुकसान के लिए केंद्र से 64.49 करोड़ रुपए भी प्राप्त हुए थे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पिछले सोमवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समिति की बैठक में राज्य के लिये उक्त सहायता राशि को मंजूरी प्रदान की गई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 4 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
रामनगर में जी-20 समिट में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा
रामनगर में जी-20 समिट में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा