इंडिया ख़बर

सीएम केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी! हंगामे से गूंजी दिल्ली विधानसभा, BJP के तीन विधायक सस्पेंड

ByNI Desk,
Share
सीएम केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी! हंगामे से गूंजी दिल्ली विधानसभा, BJP के तीन विधायक सस्पेंड
नई दिल्ली | Controversial Remarks on Kejriwal : दिल्ली का विधानसभा भवन आज उस समय गूंज उठा जब सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी पर उनके विधायकों ने जमकर हंगामा किया। ‘आप’ के विधायकों की मांग थी कि, भाजपा विधायक मुख्यमंत्री केजरीवाल पर की गई विवादित टिप्पणी पर मांफी मांगे। बता दें कि दिल्ली में 23 मार्च से 29 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ये भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1270 नए केस, 31 की मौत, दिल्ली में फिर मिले 71 नए मामले निंदा प्रस्ताव की मांग Controversial Remarks on Kejriwal :  सोमवार को सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आप के विधायकों ने स्पीकर के आसन के पास आकर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता की टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। ‘आप’ विधायक मोहिंदर गोयल ने सदन में मांग करते हुए कहा कि भाजपा विधायक सीएम केजरीवाल के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर माफी मांगें। उन्होंने आदेश गुप्ता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग भी की और कहा कि, इस पर विपक्ष के नेता को माफी मांगनी चाहिए। ये भी पढ़ें:-  प्रमोद सावंत की गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार ताजपोशी, इन्होंने भी ली मंत्री पद की शपथ भाजपा के तीन विधायक निलंबित विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा की शहर की इकाई के अध्यक्ष आदेश कुमार द्वारा सीएम केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायकों अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया। ये भी पढ़ें:- पंजाब सीएम ‘मान’ का ऐलान, अब घर बैठे जनता को मिलेगा ‘राशन’, नहीं खड़ा होना पड़ेगा लाइन में
Published

और पढ़ें