ताजा पोस्ट

UP में बुखार ने मचाया कोहराम, 3 डॉक्टर सस्पेंड, फिरोज़ाबाद में 50 की मौत, लखनऊ में 400 से ज्यादा मरीज भर्ती

Byदिनेश सैनी,
Share
UP में बुखार ने मचाया कोहराम, 3 डॉक्टर सस्पेंड, फिरोज़ाबाद में 50 की मौत, लखनऊ में 400 से ज्यादा मरीज भर्ती
लखनऊ | Fever Uncontrolled in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते ही अब एक नए बुखार ने कोहराम मचा रखा है। जिसके चलते करीब 50 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यूपी के फिरोज़ाबाद में इस बुखार ने ऐसा गदर मचा रखा है कि ये कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा। यहां इस बुखार से एक सप्ताह में करीब 50 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जिसमें बच्चों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे में इस बीमारी को लेकर फिरोज़ाबाद में हाल में सीएमओ का ट्रांसफर किए जाने और अब 3 डॉक्टरों को सस्पेंड किया गया है। ये भी पढ़ें :- अफगानिस्तान में तालिबान के साथ खेल गया अमेरिका, प्रवक्ता ने कहा हमारे साथ धोखा हुआ है… वहीं, राजधानी लखनऊ में भी इस बुखार से 400 से ज़्यादा लोग पीड़ित बताए जा रहे हैं। जिनमें से 40 बच्चे भी इस बुखार से ग्रसित हैं। जिनका सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। यहां भी इस बुखार से कई बच्चे पीड़ित है। इस बुखार से यूपी के कई शहरों में लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। फिरोज़ाबाद में इस बुखार से पिछले एक हफ्ते में कम से कम 32 बच्चों की मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ें :- देशभर में स्कूल खुलते ही कोरोना ने फिर डराना किया शुरू! 24 घंटे में 45 हजार पार हुए नए संक्रमित सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जाना था मरीजों का हाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अस्पतालों में जाकर बच्चों का हाल जाना था और उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश भी दिए थे। इसके बाद बावजूद यहां हालात बेकाबू हो रहे हैं। ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट चंद्रविजय सिंह ने लापरवाही को देखते हुए तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। ये भी पढ़ें :- Siddharth Shukla का ब्रह्माकुमारी रीति रिवाज से होगा अंतिम संस्कार, जानें किन नियमों का होगा पालन… डॉक्टर्स भी नहीं समझ पा रहे इस बुखार को Fever Uncontrolled in UP: कोरोना संक्रमण के बाद अब फैले इस नए बुखार से अभी तक डॉक्टर भी परिचित नहीं हो पाए हैं। डॉक्टर्स भी इस बुखार को सही ढंग से समझ नहीं पा रहे हैं। फिरोज़ाबाद में स्वास्थ्य विभाग जहां इस बुखार को डेंगू बता रहा है, वहीं राजधानी लखनऊ में डॉक्टर इसे मौसमी फ्लू मान रहे हैं।
Published

और पढ़ें