nayaindia Pulwama Encounter: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर
सर्वजन पेंशन योजना
देश | जम्मू-कश्मीर | ताजा पोस्ट| नया इंडिया| Pulwama Encounter: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, एक निकला पाकिस्तानी

Jammu and Kashmir

श्रीनगर | Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज बुधवार को सुरक्षबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों के तौर पर की गई है। सुरक्षाबलों को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी मिले हैं।

पाकिस्तानी आतंकी भी था शामिल
Pulwama Encounter: कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा के चांदगाम में जैश के 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। जिनमें से एक पाकिस्तान का आतंकी है। आईजी ने बताया कि, सुरक्षाबलों को इस सफलता के साथ ही मारे गए आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन्स, एक एके-47 रायफल और अन्य विस्फोटक भी मिले हैं।

ये भी पढें:- कालीचरण के बाद तरुण मुरारी ने भी गांधीजी के बारे में की आपत्तिजनक बात

ये भी पढें:- कोरोना का कहर! TMC नेता बाबुल सुप्रियो पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ भी आया चपेट में

सरेंडर करने के बजाए चलाई गोलियां
Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों और पुलिस को आतंकियों की सूचना के बाद पूरे इलाके को घेरा लिया गया था और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकी तो आतंक फैलान ही जानते हैं। उन्होंने सुरक्षाबलों की बात नहीं मानते हुए उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया।

ये भी पढ़ें:- Punjab CM चन्नी ने शुरू की Corona से जंग! राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद, नाइट कर्फ्यू के साथ कई पाबंदियां लागू

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अब विश्व मंच पर
अब विश्व मंच पर