ताजा पोस्ट

भारतीय सेना ने उरी में मार गिराए 3 Pakistani Terrorists, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

Byदिनेश सैनी,
Share
भारतीय सेना ने उरी में मार गिराए 3 Pakistani Terrorists, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को आज आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के उरी में न सिर्फ 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर (Pakistani Terrorists Killed Uri) किया है बल्कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। ये आतंकी हाल ही में LoC लांघकर भारत की सीमा में दाखिल हुए थे।  आपको बताना चाहेंगे उरी वहीं इलाका है जहां सितंबर 2016 में उरी ब्रिगेड पर आतंकियों ने हमला किया था। ये जखीरा मिला आतंकियों के पास से मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकियों के पास से इतनी भारी मात्रा में मिले गोला बारूद को देखकर लग रहा है कि आतंकी हमला करने की पूरी तैयारी के साथ आए थे। सुरक्षबलों को उनके पास से 5 एके47 राइफल, 7 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 5 एके47 मैगजीन, 69 ग्रेनेड, 35 हजार भारतीय रुपए और पाकिस्तानी करेंसी में 3700 रुपए मिले हैं। सुरक्षाबलों के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है। ये भी पढ़ें :- दिल्ली के रेस्टोरेंट में एक महिला को साड़ी में एंट्री देने से मना करने का आरोप, कहा- यह एक स्मार्ट पोशाक नहीं सीमा पार से आतंकी आने की मिली थी सूचना भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना थी कि पाकिस्तान से कुछ आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं जिस पर सुरक्षाबलों ने पहले से ही ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराने की पुष्टि की है। अभी भी पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। ये भी पढ़ें :- प्लास्टिक प्रोसेसिंग पार्क मुहैया कराएगा हजारों स्थायी रोजगार, गौतमबुद्धनगर और गोरखपुर में बनेंगे प्लास्टिक प्रोसेसिंग पार्क नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद सेना ने पहले ही ऑपरेशन (Pakistani Terrorists Killed Uri) शुरू कर दिया था। जिसके बाद एहतियात के तौर पर सोमवार को सीमावर्ती शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं को भी निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, अब टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई है।
Published

और पढ़ें