फतेहपुर | Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। प्रदेश के फतेहपुर जिले में बारातियों से भरी एक बस और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिड़ंत में चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 बाराती घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। साथ ही हादसे में घायल लोगों को समुचित चिकित्सा उपचार दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- मंदिरों-मस्जिदों में बजा लाउडस्पीकर, नोएडा में लगभग 900 धार्मिक स्थलों को थमाया नोटिस
पुलिस के अनुसार, कौशांबी जिले के कमालपुर गांव से रामहित गौतम के बेटे शशि प्रकाश गौतम की बारात फ़तेहपुर जिले के टेनी गांव रवाना हुई, तभी रात करीब 9 बजे सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बारातियों की बस और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जिनमें 3 की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें कानपुर हैलेट अस्पताल के रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें:- शिवसेना सांसद संजय राउत का हमला, कहा- चुनाव जीतने के लिए करवा रहे दंगे
हादसे के बाद चीख-पुकार में बदली शादी की खुशियां
Fatehpur Road Accident: इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत और कईयों घायल होने की खबर जब अन्य परिवारवालों को लगी तो शादी की खुशियों में मातम छा गया और परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा है।
ये भी पढ़ें:- एयर इंडिया के कर्मचारियों को मिलने जा रही ये नई सुविधा, परिवार समेत उठा सकेंगे लाभ