इंडिया ख़बर

Rajasthan: 50 फीट गहरे बोरबेल में गिरा 4 साल का मासूम, कल से फंसा है अंदर, परिजनों से कर रहा बात

ByNI Desk,
Share
Rajasthan: 50 फीट गहरे बोरबेल में गिरा 4 साल का मासूम, कल से फंसा है अंदर, परिजनों से कर रहा बात
सीकर | Child Fell in Borewell: राजस्थान में एक बार फिर से बोरबेल में बच्चा गिरने का भयावह हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सीकर जिले में ये बोरबेल की घटना सामने आई है। जिसमें एक चार साल का मासूम 50 फीट गहरे बोरबोल में फंसा है और जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। सीकर प्रशासन मौके पर मौजूद है और मासूम को निकालने के प्रयास लगातार जारी है। ये भी पढ़ें:- Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को शोपियां में बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी ढेर, हथियार बरामद मासूम को निकालने के प्रयास जारी Child Fell in Borewell:  जानकारी के अनुसार, सीकर में खाटूश्यामजी के नजदीकी गांव चारणका बास की बिजारणियां की ढाणी में बोरवेल में गिरे चार साल के मासूम बच्चे का नाम रविन्द्र बताया जा रहा है जो कल से बोरवेल में फंसा हुआ है। SDRF के बाद अब अलवर से NDRF की टीम मासूम को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है। बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीजन की पाइपलाइन बोरवेल में डाली गई है। बच्चे को खाने लिए बिस्कुट दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है चार बजे के करीब मासूम रविन्द्र वहां खेलते हुए आ गया और बोरवेल में जा गिरा। ये भी पढ़ें:-यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, राजधानी कीव में घुसे रूसी सैनिक, दुश्मन का टारगेट मैं और मेरा परिवार परिजनों से बात कर रहा मासूम जानकारी में सामने आया है कि, बोरवेल में फंसा चार साल का बच्चा रविन्द्र अपने परिजनों से बात कर रहा है। वह परिजनों के आवाज लगाने पर उनकी बात का जवाब दे रहा है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रशासन जुटा हुआ है जिसके लिए बोरवेल के नजदीक गहरी खुदाई की जा रही है। ये भी पढ़ें:-देश में कम हुए कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले सिर्फ 13 हजार नए पाॅजिटिव, लेकिन 302 मौत
Published

और पढ़ें