ताजा पोस्ट

भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जम्मू-कश्मीर में मार गिराए 5 आतंकी, TRF कमांडर भी ढेर

ByNI Desk,
Share
भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जम्मू-कश्मीर में मार गिराए 5 आतंकी, TRF कमांडर भी ढेर
श्रीनगर | Terrorists Encounter Jammu Kashmir: भारतीय सुरक्षाबलों ने आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर में बड़े एनकाउंटर को अंजाम देते हुए 5 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है। सुरक्षालबों ने ये कामयाबी कुलगाम और गोपालपोरा में पाई है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई ढेर हुए आतंकियों में एक की पहचान आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कमांडर अफाक सिकंदर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों ही जगहों पर मुठभेड़ अब भी जारी है। बता दें कि, इससे पहले 15 नवंबर को ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हैदरपोरा में दो आतंकियों को ढेर किया था। ये भी पढ़ें:- अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी चेतावनी, आतंकवाद, नागरिक अशांति के कारण जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करें Jammu and Kashmir Indian Army : इस साल अबतक 135 ढेर Terrorists Encounter Jammu Kashmir: कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि, कुलगाम के पुम्बाई और गोपालपोरा गांव में आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सुरक्षाबलों ने इस साल घाटी में अबतक 135 से ज्यादा आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है। ये भी पढ़ें:- युवक-युवती रात के अंधेरे में कर रहे थे राष्ट्रपति भवन में घुसने की काशिश, सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा Army पुलवामा में नाकेबंदी में धर धबोचे गए लश्कर के दो साथी वहीं दूसरी ओर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से IED भी बरामद किया गया है। पुलवामा SSP गुलाम जिलानी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा पुलिस और सेना की संयुक्त नाकेबंदी के दौरान आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो सक्रिय साथियों को धर दबोचा है। ये भी पढ़ें:- अजब- गजब : शादी के पहले होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाना चाहता था दूल्हा, नहीं मानी दूल्हन तो तोड़ दी शादी..
Published

और पढ़ें