रियल पालिटिक्स

कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में जोरदार झटका, 5 बार कांग्रेस विधायक रहे Mainul Haque थामने जा रहे TMC का हाथ

Byदिनेश सैनी,
Share
कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में जोरदार झटका, 5 बार कांग्रेस विधायक रहे Mainul Haque थामने जा रहे TMC का हाथ
कोलकाता | पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का और उनकी पार्टी का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। तभी तो विपक्षी पार्टियों के नेता खुद की पार्टियों को छोड़कर लगातार ममता दीदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का दामन थाम रहे हैं। पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले शुरू हुआ ये सिलसिला आज चुनावों के कई महीनों बाद भी कायम है। अब पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्टी सचिव मोइनुल हक ने अपने पद से इस्तीफा (Mainul Haque Quits Congress) देते हुए टीएमसी में शामिल होने का फैसला कर लिया है। मोइनुल हक 23 सितंबर को टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। ये भी पढ़ें :- Mahant Narendra Giri की मौत का राज खोलेंगे मोबाइल से मिले Video, जांच के लिए SIT का गठन फरक्का सीट से पांच बार कांग्रेस विधायक मैनुल हक (Mainul Haque) पश्चिम बंगाल (West Bengal) की फरक्का विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार जताया है। पार्टी आलाकमान को लिखे एक पत्र में, हक ने कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एआईसीसी सचिव के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि, “मैं इसके द्वारा आईएनसी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा (Mainul Haque Quits Congress) देता हूं,“। ये भी पढ़ें :- भारतीय सेना का Helicopter जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हादसे का शिकार, दो घायल पायलटों की अस्पताल में मौत पश्चिम बंगाल में अब ममता दीदी का सिक्का चल रहा है। राज्य में एक के बाद एक बड़े-बड़े नेता TMC में जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले दो-तीन दिन पूर्व ही भाजपा के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने भी टीएमसी का दामन थामा था।
Published

और पढ़ें