इंडिया ख़बर

Bank Account में आ गये थे 72.20 लाख, बंंदे ने कार और पत्नी के लिए गहने खरीदकर उड़ा दिए 35 लाख...

ByNI Desk,
Share
Bank Account में आ गये थे 72.20 लाख, बंंदे ने कार और पत्नी के लिए गहने खरीदकर उड़ा दिए 35 लाख...
लखनऊ | Bank Account Frawd : कई बार देखा जाता है कि बैंक वालों की गलती के कारण अकाउंट में पैसों की भरमार हो जाती है. बैंक द्वारा अक्षर ऐसे मामलों में तुरंत पैसे वापस ले लिए जाते हैं और यह सलाह दी जाती है कि इस तरह की गलती से आए पैसों को खर्च नहीं करना चाहिए. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सामने आया है. लखनऊ के बंथरा नजदीक पेट्रोल पंप में काम करने वाले युवक के अकाउंट में अचानक से 72.20 लाख रुपए आ गए. सबसे मजे की बात यह है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी ने इसमें से 35 लाख रुपए खर्च भी कर दिए. Bank Account Frawd :

अब पहुंच गया सलाखों के पीछे...

Bank Account Frawd : पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी का नाम करण शर्मा बताया जा रहा है. अचानक से आए इन पैसों से उसने महंगी कार से लेकर सोने चांदी के गहने और बाइक खरीद ली. करीब 5 दिनों तक उसने इन पैसों से जमकर ही अय्याशी की. बैंक कर्मियों को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत बंथरा पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से 41.20 लाख रुपए की वसूली की है. इसके साथ ही कारण शर्मा समेत उसकी पत्नी को जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें - Salman Khan Marriage : 2022 में होगी सलमान की शादी ?? चाचा ने कहा-पठान का बच्चा हमेशा जवान…

बैंक ऑफ इंडिया का था अकाउंट

Bank Account Frawd : करण शर्मा का अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में था जहां बैंक कर्मियों की गलती की वजह से यह गड़बड़झाला हो गया. बैंक का आरोप है कि जब उसके पास इतनी बड़ी रकम जमा होने का मैसेज आया तो ना तो उसने इसकी जानकारी बैंक को दी और ना ही पुलिस थाने में. वही पेट्रोल पंप कर्मी का कहना है कि उसे लगा कि उसने जो लॉटरी खेली थी उसमें उसने यह रकम जीती है इसलिए उसने पैसे खर्च किए. इसे भी पढ़ें-राम मंदिर और काशी के बाद मथुरा-वृंदावन को कैसे छोड़ा जा सकता है? वहां भी काम शुरू हो गया : सीएम योगी आदित्यनाथ
Published

और पढ़ें