रियल पालिटिक्स

Punjab Election का घमासान शुरू! आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन पर जताया भरोसा

Byदिनेश सैनी,
Share
Punjab Election का घमासान शुरू! आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन पर जताया भरोसा
चंड़ीगढ़ | AAP Candidate List 2022 Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। ‘आप’ ने अपने 10 विधायकों को दोबारा चुनावी जंग जीतने का मौका दिया है। ऐसे में इस लिस्ट में कोई भी नया उम्मीदवार नहीं है। ये भी पढ़ें:- भारतीय सेना को ब्रह्मोस को भारत-चीन सीमा तक ले जाने की जरूरत, चारधाम परियोजना मामले में केंद्र से सुप्रीम कोर्ट पंजाब में ‘आप’ के पास 20 में से बचे केवल 10 विधायक आम आदमी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में पहली बार पंजाब में एंट्री मारी थी। तब उसका प्रदर्शन इतना शानदार रहा था कि, उसे मुख्य विपक्षी दल का दर्जा हासिल हुआ था। उसने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन ‘आप’ के लिए पिछले 5 साल बेहद कठिन रहे हैं। उसके 10 विधायकों ने पार्टी का विरोध करते हुए भगावत कर डाली और पार्टी से अलग हो गए। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने बाकी बचे 10 विधायकों पर अपना विश्वास जताया है और उन्हें दोबारा मैदान में उतारा है। ये भी पढ़ें:-  UP Election : पूर्वांचल में पकड़ मजबूत कर अखिलेश को कमजोर करना चाहती है भाजपा, चुनाव के पहले से लगी है काम पर… इन विधायकों दोबारा मिला टिकट - AAP Candidate List 2022 Punjab: - जय किशन रूडी को गढ़शंकर से - सरवजीत कौर मनुके को जगरांव से - मंजीत बिलासपुर को निहाल सिंह वाला से - कुलतार सिंह सांधवा को कोटकापुरा से - बलजिंदर कौर को तलवंडी साबो से - प्रिंसिपल बुधराम को बुढलाडा से - हरपाल सिंह को डिरबा से - अमन अरोरा को सुनाम से - गुरमित सिंह को बरनाला से - कुलवंत पंडोरी को मेहल कलां से ये भी पढ़ें:- ‘जय श्री राम’ वाले बयान पर नहीं थम रहा बवाल, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है कांग्रेस… ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने 2 आरबीआई योजनाओं की शुरुआत की, कहा वे पूंजी बाजार तक पहुंच को निवेशकों के लिए सुरक्षित और आसान बना देंगे
Published

और पढ़ें