रियल पालिटिक्स

अब्बाजान Vs चचाजान : टिकैट के बयान से भड़के AIMIM नेता, कहा- मुजफ्फनगर दंगे के समय कहां छिपकर बैठे थे...

Share
अब्बाजान Vs चचाजान : टिकैट के बयान से भड़के AIMIM नेता, कहा- मुजफ्फनगर दंगे के समय कहां छिपकर बैठे थे...
लखनऊ | UP Abbajan Vs Chachajan : सीएम योगी आदिनाथ के द्वारा रविवार को दिये गए अब्बाजान वाले बयान के जवाब में राकेश टिकैत ने ओवैसी को BJP का चचा जान बताया था. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि ओवैसी अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चचाजान की एंट्री हो चुकी है. टिकैत का ये बयान AIMIM के नेताओं को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. टिकैत को घेरते हुए AIMIM के प्रवक्ता आसीम सरकार ने कहा कि 2019 में भी आप ने बीजेपी को जिताने के लिए काम किया था. उन्होंने कहा कि किसानों की आड़ में कहीं ना कहीं भाजपा को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि आप कितने बड़े सेकुलर हैं यह हमें पता है और हम से बेहतर कोई नहीं जानता.

मुजफ्फरनगर दंगे के वक्त कहां छुपे थे

UP Abbajan Vs Chachajan : आसिम वकार ने कहा कि काफी पहले समय से मुस्लिमों पर निशाना साध कर भाजपा शासन करते आ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों और किसानों को इस बात की पहचान हो गई है कि कौन अपना है और कौन पराया. वकार ने कहा की उत्तर प्रदेश में ओवैसी को मिल रहे समर्थन के दर से अब भाजपा के साथ ही दूसरी पार्टियां भी अनाप-शनाप बयान दे रही हैं. बता दें कि ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में 100 सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बीते दिनों तक प्रदेश में उन्होंने कई रैलियों का भी आयोजन किया. इसे भी पढ़ें-  गलती से Bank ने खाते में डाल दिये 5.50 लाख, शख्स ने खर्च करने के बाद कहा- पीएम मोदी ने भेजे हैं पैसे क्यों लौटाऊं…  

ओवैसी को बताया था BJP ka चाचा

UP Abbajan Vs Chachajan : किसान नेता राकेश टिकैत ने आज बागपत में किसान रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी को BJP का चाचा बताया था. टिकैत योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर तंज कसना चाह रहे थे जिसमें योगी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्हें अब्बाजान कहकर तंज कसा था. इसके जवाब में राकेश टिकैत ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा के चचाजान की एंट्री हो गई है. इसे भी पढ़ें-Mamta Banerjee का भवानीपुर सीट से नामांकन रद्द होने का खतरा! BJP ने लगाया जानकारी छिपाने का आरोप
Published

और पढ़ें