ताजा पोस्ट

कांग्रेस के बाद सपा नेता का वायरल हुआ वीडियो, स्विमिंग कॉस्टयूम में...

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस के बाद सपा नेता का वायरल हुआ वीडियो, स्विमिंग कॉस्टयूम में...
लखनऊ | Chandrvati Verma UP Election : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटी हैं वही सोशल मीडिया में कुछ और ही ट्रेंड कर रहा है. समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी चंद्रपति वर्मा के दो पुराने वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सपा प्रत्याशी अपनी दो सहेलियों के साथ फिल्म के गानों में मस्ती के मूड में नाचती नजर आ रही हैं. वही चंद्रवती वर्मा के एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे स्विमिंग कॉस्टयूम में नजर आ रही हैं. बता दें कि चुनौती गोहांड ब्लॉक की रहने वाली हैं और वह हैदराबाद में है कि जिम ट्रेनर के तौर पर काम कर चुकी हैं.

खेलकूद में रही है रुचि

Chandrvati Verma UP Election : चंद्रावती वर्मा धनीराम वर्मा की बेटी है और उन्होंने गोहांड से ही इंटर तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने उरई से स्नातक किया और खेलकूद में रुचि होने के कारण ट्रेनर के तौर पर हैदराबाद में जुट गई. बताया गया है कि यह वीडियो उसी समय का है. हालांकि उन्होंने ज्यादा दिनों तक जिम ट्रेनर के तौर पर काम नहीं किया और बाद में खुद की एक कंपनी खोल ली. विधानसभा चुनाव के पहले ही वे अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गई थी. शुरू में समाजवादी पार्टी ने इस सीट से पहले पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था. 24 घंटे के अंदर ही उनका टिकट काटकर चंद्र कती वर्मा को राठ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. इसे भी पढ़ें - अखिलेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की योगी की शिकायत, कहा- वो हमें गुंडा कह रहे हैं…

लव मैरिज भी बना था चर्चा का विषय

Chandrvati Verma UP Election : चंद्रपति वर्मा खुद अनुसूचित जाति से आते हैं लेकिन उनकी शादी जालौन जिले के गोरन गांव में रहने वाले हैं महेंद्र सिंह राजपूत से हुई है. इन दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. बताया जाता है कि स्कूल के समय से ही दोनों साथ रहते थे और यह रिश्ता समय के साथ आगे बढ़ता गया. इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी रजामंदी के साथ 28 दिसंबर 2020 को दोनों की धूमधाम से शादी करा दी. लेकिन चुनाव के पहले उनका वीडियो वायरल होना समाजवादी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. इसे भी पढ़ें-IPL 2022 Auction : पूर्व RCB तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने किया खुलासा, मेगा नीलामी से बाहर क्यों किया
Published

और पढ़ें