नई दिल्ली | PM Modi Vladimir Putin : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं और उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न हुई चुनौतियों के बाद भी भारत और रूस के संबंधों में हमेशा वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की साझा समझ और रणनीति का ही नतीजा है कि हमारी साझेदारी दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि इस मुलाकात के पहले दुनिया में कई परिवर्तन हुए कहीं राजनीति तो कहीं दूसरे लेकिन हमारी दोस्ती पहले की तरह ही कायम रही. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच का संबंध दुनिया के सामने अंतरराष्ट्रीय मित्रता का एक बेहतरीन मॉडल है.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi receives Russian President Vladimir Putin at Hyderabad House
The two leaders will hold the 21st annual India-Russia summit. pic.twitter.com/angbNHbf0T
— ANI (@ANI) December 6, 2021
पुतिन ने कहा भारत एक महान शक्ति
PM Modi Vladimir Putin : बैठक के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस भारत को एक महान शक्ति और मित्र राष्ट्र के रूप में देखता है. उन्होंने कहा कि हमेशा समय की कसौटी पर भरत खरा उतरा है और इसलिए यह दोस्ती कायम है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं भविष्य देख सकता हूं और मुझे साफ दिखता है कि हम दोनों देश मिलकर एक मजबूत बुनियाद रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत और रूस का साजा निवेश करीब 38 बिलियन है जो रूस की ओर से अब और बढ़ने जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में फिर जागा वर्चस्व की लड़ाई का जिन्न, आपस में भिड़ते नजर आए गहलोत-पायलट गुट
कई समझौतों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर
PM Modi Vladimir Putin : पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच रक्षा, व्यापार, उर्जा, निवेश से लेकर तकनीक जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग की उम्मीद की जा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों की मुलाकात के बाद के समझौतों पर हस्ताक्षर की खबरें भी आ सकती है. वार्ता के दौरान टू प्लस टू रक्षा और राजस्थान में स्थिति से लेकर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर भी बातचीत होने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें-Jasprit Bumrah को Birthday Wish करते हुए पत्नी संजना ने डाला यॉर्कर, अदा देख क्लीन बोल्ड …