मुंबई | Nawab Mailk Arrest Latest : मनी लॉंड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए नवाब मलिक की गिऱफ्तारी का आज जोरदार विरोध हुआ. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने यहां धरना दिया. राज्य के सचिवालय मंत्रालय के नजदीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना स्थल पर सबसे पहले पवार पहुंचे. इस धरने के दौरान महाराष्ट्र सरकार के लगभाग सभी मंत्री पहंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बता दें कि महाराष्ट्र में अभी त्रिशंकू सरकार है और इस धरने के दौरान भी कांग्रेस के साथ ही शिवसेना और राकंपा के नेता मौजूद रहे.
Maharashtra minister & NCP leader Nawab Malik’s sister Dr Saeeda Khan reaches the ED office. She has been stopped outside the office.
Malik was sent to ED custody (on Feb 18) for 7 days by a court in Mumbai, in a money laundering case. pic.twitter.com/O3R0Qz8ZZI
— ANI (@ANI) February 24, 2022
आरोपों का जवाब अदालत में देंगे
Nawab Mailk Arrest Latest : मौके पर थोराट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को खामोश करने के लिए किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और देश के इतिहास का एक काला अध्याय है. राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि मलिक के खिलाफ लगे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मलिक, आतंकवाद से संबंधित उन पर लगे सभी आरोपों का जवाब अदालत में देंगे.
भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन
Nawab Mailk Arrest Latest : बता दें कि ED ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को धन शोधन के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया था. मलिक को धन शोधन से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. जिसने उन्हें तीन मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया. जानकारी मिली है कि ये मामला भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से संबंधित है.
इसे भी पढें- Nusrat Jahan ने बिकिनी के ऊपर पहन लिया जालीदार टॉप, अटक गयी निगाहें