ताजा पोस्ट

प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण भी होगा 'ग्रैंड', सीएम योगी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद को किया आमंत्रित...

ByNI Desk,
Share
प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण भी होगा 'ग्रैंड', सीएम योगी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद को किया आमंत्रित...
लखनऊ | CM Yogi Oath Ceremony : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली थी. अब जानकारी मिल रही है कि BJP अपनी जीत को ग्रैंड बनाते हुए शपथ ग्रहण समारोह को एक बड़े इवेंट के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है. बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर मंथन शुरू हो गया है और अंदर ही अंदर जोर शोर से तैयारी चल रही है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में हो सकता है. हालांकि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

दिल्ली दौरे पर हैं सीएम योगी

CM Yogi Oath Ceremony : उत्तर प्रदेश का रण जीतने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ 2 दिन के दिल्ली के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नितिन गडकरी जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज भाजपाई नेताओं से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है और उन्हें शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है. इसे भी पढ़ें - 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के लोगों के साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका…

होली के पहले शपथ ग्रहण...

CM Yogi Oath Ceremony : भाजपा हाईकमान चाहता है कि सीएम योगी की ताजपोशी होली के पहले हो जाए. 17 और 18 मार्च को होली की छुट्टी है इसके साथ ही 19 तारीख को एमएलसी चुनाव के नामांकन कराने की आखिरी तिथि है. यही कारण है कि इसके पहले ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा,ऐसी खबरें मीडिया में चल रही है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को 274 सीटें मिली है जिसमें से पहले भाजपा ने 255 सीटें हासिल की थी. यह आंकड़ा 202 के बहुमत से काफी ज्यादा है. इसे भी पढ़ें- ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को मिलेगी छुट्टी, सीएम ने की घोषणा…
Published

और पढ़ें