ताजा पोस्ट

दूतावास के ट्रवीट के बाद, कांग्रेस ने कहा- भारतीयों को यूक्रेन में 'आत्मनिर्भर' बनने की सलाह दे रही है केंद्र सरकार....

ByNI Desk,
Share
दूतावास के ट्रवीट के बाद, कांग्रेस ने कहा- भारतीयों को यूक्रेन में 'आत्मनिर्भर' बनने की सलाह दे रही है केंद्र सरकार....
नई दिल्ली | Indians in Ukraine Congress : कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को यूक्रेन में फंसे हुए नागरिकों को लिए घेर रही हैं. ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजरा को घेरा है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि जिंदगी और मौत के बीच हज़ारों भारतीयों को उनकी मदद करने के बजाय केवल आत्मनिर्भर बनने की सलाह ? बीते 5 दिनों से मोदी सरकार यूक्रेन में हज़ारों बच्चों को बस यहां से वहां भगा रही है? तबाही के मंज़र में भला बाहर कैसे निकलें, दूरी कैसे तय करें और कहां जायें ? बच्चों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कब तक ?

तत्काल कीव छोड़ने की सलाह...

Indians in Ukraine Congress : बता दें कि भारतीय दूतावास ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भारत के फंसे हुए लोग जल्द से जल्द कीव छोड़ दें. दूतावास ने अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा है कि हो सके तो आज ही कीव छोड़ दें. अब इसी बयान पर कांग्रेसी नेता औऱ प्रवक्ता लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं. सुरजेवाला ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युद्धग्रस्त देश में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों की मदद करने के बजाय उन्हें ‘आत्मनिर्भर’ बनने की सलाह दी जा रही है. इसे भी पढें- Maha Shivratri 2022 : 6 मई से खुलेंगे भगवान शिव के पट, 5 वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के होंगे दर्शन…

भारतीय दूतावास ने किया ट्वीट

Indians in Ukraine Congress : बता दें कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है. दूतावास ने ट्वीट किया कि कीव में भारतीयों के लिये परामर्श. छात्रों सहित सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे आज तत्काल कीव छोड़ दें. उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम के जरिये. इसे भी पढें- अस्पताल पहुंचा भारतीय टीम का ये स्टार गेंदबाज, रणजी मैच खेलकर कर रहा है वापसी के प्रयास…
Published

और पढ़ें