ताजा पोस्ट

प्रदर्शन का रेल यात्रियों पर पड़ रहा है असर, अब तक 200 ट्रेन प्रभावित व 35 रद्द...

ByNI Desk,
Share
प्रदर्शन का रेल यात्रियों पर पड़ रहा है असर, अब तक 200 ट्रेन प्रभावित व 35 रद्द...
नई दिल्ली | Agneepath Impacting Railways : भारत सरकार द्वारा ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा के बाद से देशभर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इस प्रदर्शन के कारण अब तक 200 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. उक्त जानकारी भारतीय रेलवे की ओर से जारी की गई है. रेलवे ने कहा कि बुधवार को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 35 ट्रेन रद्द कर दी गयीं जबकि 13 का गंतव्य से पहले ही समापन कर दिया गया. प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं. इन राज्यों में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन देखा गया है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदर्शन के कारण आठ ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करने का फैसला भी किया है.

ट्रेनों की आवाजाही पर बनाए हुए हैं नजर

Agneepath Impacting Railways : रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वे इन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और स्थिति के हिसाब से उनके परिचलान के संबंध में निर्णय लेंगे. इन ट्रेनों में 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस, 18622 रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस शामिल हैं. पूर्व मध्य रेलवे की दो ट्रेन 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी हैं. रद्द कर गयी अन्य ट्रेनों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं है. इसे भी पढें- देर रात पार्टी करते कैमरे में कैद हुए Tejasswi Prakash और करण कुंद्रा  

फिलहाल अचल संपत्तियों के नुकसान का आकलन मुश्किल...

Agneepath Impacting Railways : रेलवे ने कहा कि पूर्व मध्य के क्षेत्राधिकार से उत्तर सीमांत रेलवे की कई ट्रेन गुजरती हैं और उनमें से तीन प्रभावित हुई है. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मध्य रेलवे की तीन ट्रेनों और एक खाली ट्रेन को नुकसान पहुंचा. उत्तर प्रदेश के बलिया में धुलाई लाइन पर खड़ी एक ट्रेन के एक डिब्बे को भी क्षति पहुंचायी गयी. रेलवे अधिकरियों ने बताया कि फिलहाल अचल संपत्तियों को पहुंचे नुकसान का आकलन करना मुश्किल है. बलिया में प्रदर्शनकारी युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ एवं‘ अग्निपथ वापस लो’जैसे नारे लगाते हुए एक खाली ट्रेन में आग लगा दी और कुछ अन्य ट्रेनों में तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा. इसे भी पढें-गिरते गिरते बची Urvashi Rautela फैंस बोले ऋषभ पंत को बुलाए क्या
Published

और पढ़ें