ताजा पोस्ट

Air Force Aircraft Crashed : बाबा केदारनाथ से मांगी जा रही है दुआ, पीएम मोदी के साथ शाह और डोभाल की हाईकमान बैठक

ByNI Desk,
Share
Air Force Aircraft Crashed : बाबा केदारनाथ से मांगी जा रही है दुआ, पीएम मोदी के साथ शाह और डोभाल की हाईकमान बैठक
नई दिल्ली | Air Force Aircraft Crashed : एयरफोर्स के विमान MI-17-B-5 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरे देश में जनता का माहौल है. दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ अन्य लोग भी शामिल थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार विपिन रावत के साथ कुल 9 लोग उस विमान में सवार थे. इस खबर ने पूरे देश में हलचल मचा दी है पीएम मोदी समेत गृहमंत्री हाईकमान बैठक कर रहे हैं. इस आपातकालीन बैठक में NSA प्रमुख अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.

उत्तराखंड से है बिपिन रावत का ताल्लुक

Air Force Aircraft Crashed : बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत का उत्तराखंड से ताल्लुक है. इसके पहले वह आर्मी चीफ रह चुके हैं और रिटायर होने के बाद उन्हें यह पद दिया गया था. विमान क्रैश की सूचना फैलते ही उत्तराखंड में लोगों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि बिपिन रावत उत्तराखंड में लोग उन्हें राज्य का गौरव की तरह देखते थे. जब उन्हें सीडीएस नियुक्त किया गया था तब भी गांव में जश्न मनाया गया था. खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार यात्रियों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इसे भी पढ़ें-भारतीय सेना भर्ती: 40 रिक्तियां joinindianarmy.nic.in पर जारी, देखें पूरा विवरण

बाबा केदारनाथ से मांग रहे हैं दुआ

Air Force Aircraft Crashed : उत्तराखंड में उनके गांव के लोग लगातार टीवी में आ रही खबरों को देख रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में भी हर कहीं विपिन रावत की सलामती के लिए दुआ की जा रही है. उत्तराखंड में लोग बाबा केदारनाथ से उनकी और उनकी पत्नी की सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं. बता दें कि बिपिन रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के मूल निवासी हैं. इसे भी पढ़ें-तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत अन्य लोग थे सवार
Published

और पढ़ें