इंडिया ख़बर

Owaisi पर हुए हमले पर अखिलेश ने सीएम योगी को घेरा, कहा-अपराधी राज्य छोड़कर गए तो हमलावर भाजपाई...

ByNI Desk,
Share
Owaisi पर हुए हमले पर अखिलेश ने सीएम योगी को घेरा, कहा-अपराधी राज्य छोड़कर गए तो हमलावर भाजपाई...
लखनऊ | Akhilesh Yadav Attacks BJP : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हुई गोलीबारी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा है. श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले तो बोल रहे हैं कि राज्य से सभी अपराधी भाग गए तो फिर हमला किसने किया. क्या वे भारतीय जनता पार्टी के नेता थे जिन्होंने ओवैसी की गाड़ी पर गोलियां चलाईं. Akhilesh Yadav Attacks BJP :

खत्म नहीं हुआ अपराध...

Akhilesh Yadav Attacks BJP : अखिलेश यादव ने कहा कि जब से चुनाव का ऐलान हुआ है प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री यहां आकर लगातार कह रहे हैं कि हमें अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का निर्माण किया है. इस हमले से यह साफ हो गया कि राज्य में कितने अपराधी खत्म हुए हैं और अपराध की स्थिति क्या है. अखिलेश यादव ने कहा कि जब एक सांसद पर बीच सड़क पर गोलियां चलाई जा सकती है तो आप तो शक नहीं कि एक आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा. उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने की भी एक सीमा होती है लेकिन उन्होंने उस सीमा को भी लांघ दिया है. इसे भी पढ़ें -भारत U19 कप्तान के कोच का बड़ा बयान, बिना दस्तानों के एमएस धोनी बनेंगे यश ढुल

कांग्रेस ने हमले पर उठाए सवाल

Akhilesh Yadav Attacks BJP : उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तो ओवैसी पर हुए हमले पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि अभी तो यह साफ होना है कि हमला हुआ था या करवाया गया था. सिद्दीकी ने एक बार फिर से असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बताते हुए कहा कि यह सब कुछ भारतीय जनता पार्टी और ओवैसी की मिलीभगत से हो रहा है. वह चाहते हैं कि ओवैसी को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट मिली जिससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो सके. इसे भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! महंगाई भत्ते में इजाफा
Published

और पढ़ें