इंडिया ख़बर

अखिलेश ने BJP पर कसा तंज कहा- 'लखीमपुर फाइल्स' भी बननी चाहिए...

ByNI Desk,
Share
अखिलेश ने BJP पर कसा तंज कहा- 'लखीमपुर फाइल्स' भी बननी चाहिए...
लखनऊ | Akhilesh Yadav BJP UP : समाजवादी पार्टी भले ही विधानसभा चुनाव हार गईं है लेकिन इसके बाद भी अब यूपी में भाजपा के बाद सबसे बड़ी पार्टी है. अब एक बार फिर से सपा विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. ऐसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कश्मीर पर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बनाई जा सकती है, तो लखीमपुर खीरी हिंसा पर 'लखीमपुर फाइल्स' भी बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने सीतापुर जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप पड़ोसी जिले से हैं, अगर ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनती है तो कम से कम लखीमपुर फाइल्स फिल्म बननी चाहिए जहां किसानों को जीप के पहियों के नीचे कुचल दिया गया था.

3 अक्टूबर को मारे गए थे 4 किसान...

Akhilesh Yadav BJP UP : बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान 3 अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़क गयी थी . जीप को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की बताया गया है इससे कुचल कर चार किसान मारे गए थे. इसके बाद पूरे प्रदेश में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी. विपक्षी दलों ने इस घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए मिश्रा के इस्तीफे की भी मांग की थी. जिसके बाद मंत्री के बेटे को गिरफ्तार भी किया गया था अब वो जमानत पर बाहर हैं. इसे भी पढें- Punjab Congress : आखिर किसकी साइड हैं सिद्धू समझना मुश्किल, अब भगवंत मान की ताऱीफ में…

अखिलेश यादव ने सपा आगे बढञ रही है

Akhilesh Yadav BJP UP : अब इसी मामले में अखिलेश यादव तंज कसते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने 'नैतिक जीत' हासिल की है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी बढ़ रही है जबकि भाजपा घट रही है. इन चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने 403 में से 255 सीटें जीती है, वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं. ऐसे में अखिलेश ने कुछ दिनों पहले चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए थे. इसे भी पढें - IPL Vs PSL : रमीज राजा चाहते थे बराबरी, आकाश चोपड़ी ने दिखा दी औकात…
Published

और पढ़ें