अलवर | Alwar Road Accident: राजस्थान के अलवर जिले में जबरदस्त सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए। अलवर के मालाखेड़ा थाना इलाके में अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर ये हादसा रोडवेज बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के भिड़ने से हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। हादसे के बाद अलवर-जयपुर सड़क मार्ग जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
ये भी पढ़ें:- CNG-PNG ने फिर दिया झटका! मुंबई में बढ़े दाम, जानें कितना हुआ इजाफा
ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी बस
Alwar Road Accident: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये भीषण एक्सीडेंट मंगलवार शाम कुशलगढ़ में हुआ। बस अलवर से थानागाजी की तरफ जा रही थी और ट्रैक्टर ट्रॉली अलवर की ओर आ रही थी। तभी दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और बस ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक और घायलों को अलवर के राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें:- विधान परिषद: सपा को एक भी सीट नहीं मिली, चुनावी राजनीति में लगातार फेल होते अखिलेश
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर
Alwar Road Accident: हादसे की सूचना के बाद जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य तेजी से शुरू करवाये। पुलिस प्रशासन ने घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़ें:- रमन सिंह और उनके पुत्र के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई