इंडिया ख़बर

America: विदेशी छात्रों में 47 प्रतिशत India और china से, कोरोना काल में कम हुआ आंकड़ा

ByNI Desk,
Share
America: विदेशी छात्रों में 47 प्रतिशत India और china से, कोरोना काल में कम हुआ आंकड़ा
New Delhi:  America में वर्ष 2020 में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वालों छात्रों में से 47 प्रतिशत छात्र केवल Indiaऔर china  से थे. उक्त जानकारी एक ताजा सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई.  इसके साथ ही कोविड-19 (covid-19) के कारण विदेशी छात्रों की संख्या में काफी कमी आई है. अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा प्रवर्तन (आईसीई) का हिस्सा ‘स्टूडेंट एंड एक्चेंज विजिटर प्रोग्राम’ (एसईवीपी) की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में एफ-1 और एम-1छात्रों के एसईवीआईएस में एक करोड़ 25 लाख सक्रिय रिकॉड हैं, जो वर्ष 2019 के मुकाबले 17.86 प्रतिशत कम है. इसे भी पढ़ें-  Whats app ने सेवा बाधित होने पर कुछ यूं दी प्रतिक्रिया, जानें क्या था लोगों का हाल

2019 के मुकाबले में 2020 में  सत्र में  72 प्रतिशत की आई कमी

एफ-1वीजा अमेरिका के कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय में अकादमिक कार्यक्रम में अथवा अंग्रेजी भाषा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विदेशी छात्रों को दिया जाता है, वहीं एम-1 वीजा वोकेशनल और तकनीकी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए आरक्षित होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 के मुकाबले 2020 में अमेरिकी स्कूलों में नए विदेशी छात्रों के रजिस्ट्रेशन में 72 प्रतिशत की कमी आई है. इसे भी पढ़ें- हरिद्वार में हर की पौड़ी का क्यों है दूनिया भर में महत्व,आइए जानें इसे ब्रह्मकुंड क्यों कहते हैं…..

क्या है बाहर से अमेरिका आने वाले छात्रों की  स्थिति

रिपोर्ट में कहा गया कि एसईवीआईएस के अनुसार चीन से 382,561 , भारत से 207,460, दक्षिण कोरिया से 68,217, सऊदी अरब से 38,039, कनाडा से 35,508 और ब्राजील से 34,892 छात्र आए. वर्ष 2020 में एसईवीआईएस के सभी सक्रिय रिकॉड का 47 प्रतिशत (590,021) चीन (382,561) से अथवा भारत (207,460) से थे. वहीं वर्ष 2019 में यह संख्या 48 प्रतिशत थी. इसे भी पढ़ें- CM Tirath Singh के Ripped jeans वाले बयान पर अदनान समी का रिएकशन देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी …
Published

और पढ़ें