ताजा पोस्ट

President's Train Journey Started : राष्ट्रपति पैतृक गांव के लिए 'प्रेसिडेंशियल ट्रेन' से हुए रवाना, शाम के 7 बजे पहुंचेंगे कानपुर

Share
President's Train Journey Started : राष्ट्रपति पैतृक गांव के लिए 'प्रेसिडेंशियल ट्रेन' से हुए रवाना, शाम के 7 बजे पहुंचेंगे कानपुर
नई दिल्ली | President's Train Journey Started : देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सफदरगंज रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए रवाना हो गए. राष्ट्रपति की ट्रेन यात्रा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि राष्ट्रपति की इस यात्रा में उनकी पत्नी सविता गोविंद भी उनके साथ मौजूद रहेंगी. जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए हैं. महामहिम की इस रेल यात्रा के लिए स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन चलाई गई है. राष्ट्रपति की इस यात्रा के लिए सुरक्षा का भी पूरा बंदोबस्त किया गया है. पटरियों के दोनों और भारी प्रशासन की तैनाती की गई है. इस स्पेशल ट्रेन में एक पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है. इस रेल यात्रा को लेकर रेलने पुलिस के साथ ही प्रशासन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के लिहाज से भी दो स्पेशल बोगियों में बुलेट प्रूफ शीशे लगाए गये हैं.

शाम के 7 बजे पहुंचेंगे कानपुर

President's Train Journey Started: ट्रैक के किनारे आवारा जानवरों पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई है जिससे किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके. दोपहर के 1:30 बजे यह ट्रेन दिल्ली से रवाना हुई. आज शाम के करीब 4:00 बजे टूंडला और फिरोजाबाद होते हुए शाम के 7:00 बजे कानपुर पहुंचेगी. 2 दिन के अलग-अलग कार्यक्रमों के बाद राष्ट्रपति इसी Presidential train से वापस कानपुर से सुबह 10:20 में लखनऊ पहुंचेंगे. इस यात्र को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वे अपने पैतृक आवास जाना चाह रहे हैं. इसे भी पढें- Rpsc ने घोषित की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 की परीक्षा तिथि, जानें किन पदों के लिए होगी परीक्षा President's Tran Journey Started:

पैतृक गांव जाकर दोस्तों और परिजनों से करेंगें मुलाकात

राष्ट्रपति की इस रेल यात्रा को लेकर कानपुर के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यह और बात है कि सुरक्षा कारणों से लोग राष्ट्रपति को ट्रेन के अंदर सफर करते हुए नहीं देख सकेंगे. लेकिन इसके बाद भी लोग यह सोच कर रोमांचित हैं कि देश के राष्ट्रपति ट्रेन से उनके पास पहुंच रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति अपनी इस रेल यात्रा के दौरान अपने पैतृक गांव जाएंगे और अपने पुराने दोस्तों और परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसे भी पढ़ें-  New law In America : अमेरिका में अब लिंग बताने के लिए होगा एक और ऑप्शऩ ‘ X ‘ , लंबे समय से चल रही थी मांग
Published

और पढ़ें