मुंबई | Aryan Khan Drug Case : आर्यन खान ड्रग केस में जमकर राजनीति हो रही है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े ने जाली दस्तावेज पेश कर नौकरी पाई है. उन्होंने दावा किया था कि समीर के पिता का नाम दाऊद है. इसके जवाब में समीर वानखेडे ने इसे दुखद बताया था और कहा था कि दबाव बनाने के लिए फिजूल के बयान दिए जा रहे हैं. अब इस मामले में समीर वानखेड़े के पिता जान दे वानखेड़े ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एनसीपी नेता के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं खुद दलित हूं, मेरे पूर्वज हिंदू थे, तो मेरा बेटा मुसलमान कैसे हो सकता है. बता दें कि सोमवार को समीर वानखेड़े के पिता ने अपने नाम को लेकर भी सफाई दी थी उन्होंने कहा था कि मेरा नाम तो दाऊद नहीं है. शायद नवाब मलिक जी को कोई गलतफहमी हुई है.
समीर वानखेडेचा जो फर्जीवाडा आहे, फर्जी पद्धतीने दाखला बनवून त्या आधारावर नोकरी घेतली, मी शेअर केलेला जन्मदाखला फर्जी आहे असे ते बोलत आहेत तर खरा दाखला कुठे आहे, हे वानखेडे यांच्या कुटुंबातील लोकांनी सांगितले पाहिजे – @nawabmalikncp#Pressconference #NCB #NCBexposed
— NCP (@NCPspeaks) October 27, 2021
दादा परदादा भी हिंदू थे…
Aryan Khan Drug Case : NCB अधिकारी के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि मेरे दादा परदादा भी हिंदू थे. मेरे खानदान में किसी ने भी धर्म परिवर्तन नहीं किया तो फिर मेरा नाम कैसे बदला जा सकता है. ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक को समझना चाहिए कि वह किसी पर ऐसे ही आरोप कैसे लगा सकते हैं. फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में भी सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुछ भी हुआ तो मैं खुद अपने बेटे को नौकरी छोड़ने बोल दूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने कोई फर्जी दस्तावेज जमा नहीं किए हैं उस पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व सीएम Capt Amarinder Singh का नई पार्टी बनाने का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- जल्द बताएंगे नाम
नवाब मलिक ने किया था दावा
Aryan Khan Drug Case : आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार एनसीपी नेता नवाब मलिक NCB की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. कार्रवाई पर सवाल उठाने के साथ उन्होंने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर भी कई गंभीर आरोप लगा दिए थे. मलिक ने कहा था कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी हासिल की और उनके पिता का नाम भी दाऊद है. इतना ही नहीं ना मां मालिक नहीं अभी दावा किया था कि यदि वे गलत निकले तो वे खुद राजनीति छोड़ देंगे.
इसे भी पढ़ें-निर्धारित स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति, 1 नवंबर से सभी स्कूल 50% की ताकत के साथ फिर से खुलेंगे: दिल्ली सरकार