nayaindia UK India Corona Rules : जैसे को तैसा : इंग्लैंड के नागरिकों को अब भारत में प्रवेश
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया| UK India Corona Rules : जैसे को तैसा : इंग्लैंड के नागरिकों को अब भारत में प्रवेश

जैसे को तैसा : इंग्लैंड के नागरिकों को अब भारत में प्रवेश के लिए गुजरना होगा खुद के बनाए हुए नियमों से…

नई दिल्ली | UK India Corona Rules : भारत सरकार ने भी इंग्लैंड को सबक सिखाने की ठान ली है. भारत सरकार ने अब साफ कर दिया है कि जो प्रतिबंध ब्रिटेन द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए लगाए गए हैं अब ब्रिटिशर्स को भी उन्हीं नियमों को झेलना पड़ेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत में यह नियम 4 अक्टूबर से प्रभावी तरीके से लागू कर दिए जाएंगे. यहां बता दें कि ब्रिटेन में भी नए नियम 4 अक्टूबर से ही लागू हो रहे हैं.

UK India Corona Rules :

क्या हैं यात्रा के लिए नियम

UK India Corona Rules : नए नियमों के अनुसार भारत आने वाले इंग्लैंड के लोगों को भी उन्हीं नियमों का पालन करना पड़ेगा जो उन्होंने भारत के लिए लागू किए थे. इसके अनुसार भारत आने से पहले उन्हें 72 घंटे पहले का आरटी पीसीआर टेस्ट कराना होगा. इसके साथ ही भारत आने पर भी एयरपोर्ट पर उन्हें इसकी जांच करानी होगी. साथ ही भारत आने के आठवें दिन एक बार फिर से rt-pcr की टेस्ट की जाएगी और देश में आने के बाद 10 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा.

इसे भी पढ़ें – Shweta Tiwari के बेटे को लेकर आज कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, अब पति अभिनव को रखना होगा संयम

भारतीयों के लिए अपनाया था सख्त रवैया

UK India Corona Rules : बता दें कि 1 सप्ताह पहले भारत से ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों के लिए वहां की सरकार ने सख्त रवैया अपनाया था. इसमें वही सारे नियम लागू किए गए थे जो अब भारत सरकार की ओर से लागू किए गए हैं. ऐसे में से बदले की कार्रवाई कहा जा सकता है. इसके पीछे का कारण यह है कि ब्रिटेन द्वारा लागू किए गए इन नियमों की दुनिया भर में आलोचना हो रही थी. भारत ने भी इस पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. हालांकि इसके बाद कोविशिल्ड को ब्रिटेन में मान्यता दे दी गई लेकिन अन्य नियम जस के तस थे.

इसे भी पढ़ें- SC की टिप्पणी पर आया राकेश टिकैट का जवाब, कहा- हमने नहीं दिल्ली पुलिस ने ब्लॉक की है सड़क…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − six =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
भगोड़े अमृतपाल की ब्रिटेन मूल की पत्नी पुलिस के रडार पर
भगोड़े अमृतपाल की ब्रिटेन मूल की पत्नी पुलिस के रडार पर