इंडिया ख़बर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, CRPF का एक जवान भी घायल

ByNI Desk,
Share
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, CRPF का एक जवान भी घायल
बीजापुर | Assistant Commandant Martyred: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में देश के एक सपूत शहीद हो गए हैं। राज्य के बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद (Assistant Commandant) हो गए हैं और सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल होने की जानकारी सामने आई हैं। ये भी पढ़ें:- पंजाब में भाजपा का चुनावी दांव! जारी किया संकल्प पत्र, 4 हजार बेरोजगारी भत्ता, 300 यूनिट बिजली फ्री, किसानों का ऋण माफ झारखंड के निवासी थे असिस्टेंट कमांडेंट Assistant Commandant Martyred: जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज शनिवार को उसूर इलाके के पुतकेल के जंगलों में शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ में शहीद हुए 168 वीं बटालियन के असिसटेंट कमांडेंट एसबी तिर्की झारखंड के निवासी हैं। ये भी पढ़ें:-  हिजाब विवाद की आग पहुंची राजस्थान! हिजाब पहने काॅलेज आई छात्राओं को टोकने पर जमकर विवाद गौरतलब है कि, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ समेत झारखंड में भी जमकर उत्पात मचाया हुआ है और अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहते हैं। गत माह भी छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ होना सामने आई थी जिसमें सुरक्षबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया था। आपको बता दें कि, पिछले साल नक्सली हमलों की 509 घटनाएं हुई थी, जिसमें 147 लोगों की जान गई थी। ये भी पढ़ें:-‘ममता दीदी’ के राज्य में आज हो रहे 4 नगर निगमों के चुनाव, लोगों में भारी उत्साह, विपक्ष करना चाहेगा वापसी ये भी पढ़ें:- देवभूमि में कंपन! आज तड़के उत्तराखंड में 4.1 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग
Published

और पढ़ें