nayaindiaBengal Corona Updates: कोलकाता में ओमिक्रॉन सैंपल में मिला BA.2 स्ट्रेन
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस

कोलकाता में ओमिक्रॉन सैंपल में मिला BA.2 स्ट्रेन, स्वास्थ्य विभाग चिंता में, सामुदायिक तौर पर फैलने का खतरा

ByNI Desk,
798 Views
Share

कोलकाता | Bengal Corona Updates: पश्चिम बंगाल में कोरोना केे लगातार बढ़ते मामलों केे बीच अब ओमिक्रॉन के 80 फीसदी मामलों में BA.2 स्ट्रेन मिला है जिससे क्लस्टर इंफेक्शन के फैलने का डर बढ़ गया है। ऐसेे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:- राजधानी दिल्ली में आज कोरोना से 23 लोगों की मौत, सामने आए 21 हजार 259 नए केस

खतरे की घंटी है BA.2 स्ट्रेन

Bengal Corona Updates: जानकारी के अनुसार, 22 से 28 दिसंबर के बीच कोरोना संक्रमितों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया था। उनमें से लगभग 80 फीसदी सैंपल में ओमिक्रॉन का BA.2 स्ट्रेन मिला है। इन सैंपल का सीटी लेवल 30 से नीचे था, यह उच्च वायरल लोड को दर्शाता है, जो की खतरे की घंटी है। इस संबंध में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी के इम्यूनोलॉजिस्ट दीप्यमान गांगुली का कहना है कि इन नतीजों सेे सामने आया है कि, ओमिक्रॉन का BA.2 स्ट्रेन कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में सामुदायिक तौर पर फैल रहा है। बता दें कि, 34 सैंपल में BA.2 की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव के साथ यूपी के चुनावी दंगल में उतरेंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार, इन पार्टियों से भी मांगा साथ

24 घंटे में कोरोना के 21 हजार 98 मामले, 19 मौत
Bengal Corona Updates: आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 21 हजार 98 नए मामले आए हैं और 19 मौत हो गई है। कोरोना केस के बढ़ने से एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है।

ये भी पढ़ें:- देश को दोहरी कामयाबी, स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल और सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

ये भी पढ़ें:- Chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल के पिता ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − five =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें