कारोबार

भमि विकास बैंक देगा 7.10 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण

ByNI Business Desk,
Share
भमि विकास बैंक देगा 7.10 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा अब 7.10 प्रतिशत ब्याज दर पर दीर्घकालीन कृषि ऋण किसानों को उपलब्ध करायेगा। बैंक के सचिव सौरभ शर्मा ने आज यहां बताया कि वर्ष 2014 से जिन किसानों ने दीर्घकालीन कृषि ऋण ले रखा है एवं समय पर ऋण की किश्तों का चुकारा कर रहे है, उन किसानों को ब्याज दर में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 में कृषि कार्य एवं कृषि आदानों के सृजन हेतु देय ऋणों पर भी पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान मार्च 2020 तक दिया जावेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंक द्वारा 12.10 प्रतिशत की दर पर दीर्घकालीन कृषि ऋण वितरण किया जाता है। राज्य सरकार की किसानों के हित में महत्वकांक्षी पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना लागू होने से नये ऋण लेने वाले किसानों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दर पर दीर्घकालीन कृषि ऋण उपलब्ध होगा।
Published

और पढ़ें