रियल पालिटिक्स

कोई नहीं है टक्कर में ! पिछले साल की तुलना में 50% तक बढ़ी BJP की कमाई, कांग्रेस समेत अन्य राष्ट्रीय पार्टियों से 3 गुना...

Share
कोई नहीं है टक्कर में ! पिछले साल की तुलना में 50% तक बढ़ी BJP की कमाई, कांग्रेस समेत अन्य राष्ट्रीय पार्टियों से 3 गुना...
नई दिल्ली | BJP Earn 50% More : 2014 से केंद्र में शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी की आमदनी और खर्च दोनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साल दर साल भाजपा की कमाई बढ़ती जा रही है. 2018-2019 की तुलना में 2019-2020 भाजपा की कमाई 50% तक बढ़ गई. पिछले वित्तीय वर्ष में जहां भारतीय जनता पार्टी ने 2410 करोड रुपए की कमाई की थी वहीं इस बार 50% के इजाफे के साथ 3623 करोड़ की कमाई हुई है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि आंकड़े हमारे या किसी मीडिया संस्थान द्वारा नहीं दिए गए हैं. बल्कि खुद भारतीय जनता पार्टी में चुनाव आयोग को इस संबंध में जानकारी दी है. यह स्पष्ट कर दें कि जिस तरह भाजपा की आमदनी में बढ़ोतरी देखी गई है उसी तरह भाजपा का खर्च भी करीब 64% बढ़ गया है. BJP Earn 50% More :

दूसरे दलों की कुल कमाई से BJP कहीं आगे

BJP Earn 50% More : 8 सालों से लगातार भारतीय जनता पार्टी केंद्र में शासन कर रही है. 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद लोगों में और भी ज्यादा विश्वास जमाने वाली भाजपा अब कमाई के मामले में दूसरी पार्टियों से कहीं आगे है. आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की तुलना में फिलहाल कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी नहीं है यहां तक कि कांग्रेसी भी नहीं. आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में देश की सबसे पुरानी पार्टी कहे जाने वाली कांग्रेस के साथ ही टीएमसी एनसीपी, बीएसपी, सीपीएम और सीपीआई की कुल आमदनी से करीबन 3 गुना ज्यादा कमाई भाजपा ने की है. इसे भी पढ़ें- करीना कपूर का बड़ा खुलासा, कहा- 5 महीने की प्रेग्नेंट थी तब आमिर खान के साथ किया रोमांस….देखें VIDEO

सबसे ज्यादा खर्च विज्ञापन पर

BJP Earn 50% More : चुकी भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में गाढ़ी कमाई की है. इसलिए हर वर्ष भाजपा का विज्ञापन खर्च भी बढ़ता गया है. 2019-20 की बात करें तो भाजपा ने विज्ञापन पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. यह राशि 2018-19 में खर्च की गई 299 करोड़ से कहीं ज्यादा है. यहां स्पष्ट कर दें कि 2019-20 में भाजपा ने लोकसभा चुनाव लड़ा भी था और जीता भी था. शायद इसी कारण इस वित्तीय वर्ष में विज्ञापन में भाजपा के ज्यादा पैसे खर्च हुए थे. इसे भी पढ़ें- 45 साल की शादीशुदा महिला को लव लेटर देना पड़ा महंगा, कोर्ट ने ठोक दिया 90 हजार का जुर्माना, कहा- छेड़खानी मापने का कोई सटिक फार्मूला…
Published

और पढ़ें