इंडिया ख़बर

Rajasthan: कार में दम घुटने से तीन मासूम सहेलियों की मौत, जन्मदिन पर सत्संग का हो रहा था आयोजन, शोर में दबी चीखें

ByNI Desk,
Share
Rajasthan: कार में दम घुटने से तीन मासूम सहेलियों की मौत, जन्मदिन पर सत्संग का हो रहा था आयोजन, शोर में दबी चीखें
भरतपुर। भरतपुर में रुपावास थाना क्षेत्र के गांव कांदौली में बुधवार को तीन हंसती-खेलती बच्चियों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। जिसके बाद गांव में मातम छा गया। खेलते समय घर के बाहर खड़ी एक कार में तीनों बच्चियां बैठी हुई थी, अचानक कार लॉक हो गई और बच्चियां अंदर ही बंद हो गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो कार के पास जाकर उसका दरवाजा खोला तो तीनों बच्चा बेसुध मिली। जिस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इनमें से एक बच्ची का जन्म नवरात्रा में ही हुआ था, जिस पर परिजन घर पर सत्संग का कार्यक्रम करा रहे थे। ये भी पढ़ें :- Corona New Guidelines in Rajasthan : राजस्थान में 11 घंटे रहेगा कर्फ्यू, 5 बजे बंद हो जाएंगे सभी बाजार जानकारों के अनुसार बुधवार दोपहर के समय गांव में एक घर के पास कैलाशचंद शर्मा की कार खड़ी थी। बताया जा रहा है कि उनकी छह वर्षीय पुत्री पीहू कार की चाबी ले आई और अपनी दो सहेली हीना व वैष्णवी के साथ खेलते हुए कार में बैठ गई। तभी कार का दरवाजा लाॅक हो गया। ऑटोमेटिक लॉक होने की वहज से बच्चियां दरवाजा नहीं खोल पाई और तीनों बच्चियों का अंदर दम घुटने लगा। तभी तीनों रोने लगी और चिल्लाने लगी, लेकिन वहां चल रहे सत्संग की आवाज में उनकी आवाज कोई भी नहीं सुन पाया। ये भी पढ़ें :- जयपुर में कोरोना वैक्सीन की 320 डोज की चोरी से अस्पताल में हड़कंप, पुलिस में मामला दर्ज जानकारी में सामने आया है कि कैलाशचंद के घर पुत्री पीहू के जन्मदिन पर सत्संग का आयोजन चल रहा था। जब आयोजन शाम करीब 4 बजे समाप्त हुआ तब बच्चियां नहीं दिखी तब परिजन घबरा गए और तलाष करने लगे तो तीनों कार में बेसुध पड़ी मिली। तभी आनन-फानन में परिजन बच्चियों को रूपवास कस्बे के अस्पताल में लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। इन तीन बच्चियों में हिना 6 साल, वैष्णवी साढ़े 5 साल और पीहू 5 साल की थी। मासूम बच्चियों के मौत की खबर से परिवारों में मातम छा गया। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीण अंचभित हैं। हादसे में परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
Published

और पढ़ें