ताजा पोस्ट

NEET PG 2022 Exam को लेकर बड़ी खबर! केन्द्र सरकार ने टाली 12 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा

ByNI Desk,
Share
NEET PG 2022 Exam को लेकर बड़ी खबर! केन्द्र सरकार ने टाली 12 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा
नई दिल्ली | NEET PG 2022 Exam: नीट पीजी 2022 की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केन्द्र सरकार ने नीट पीजी 2022 की परीक्षा को फिलहाल स्थिगित कर दिया है। ये परीक्षा 12 मार्च को आयोजित होने वाली थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस परीक्षा को लेकर ऐलान किया गया है कि नीट पीजी 2022 की परीक्षा को टाल दिया गया है। ये भी पढ़ें:- पंजाब सीएम चेहरे को लेकर सिद्धू का निशाना, कहा- इशारे पर नाचने वाला सीएम चाहते हैं ऊपर बैठे लोग 8 हफ्ते के लिए टाली गई परीक्षा NEET PG 2022 Exam: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से परीक्षा स्थिगित करने के ऐलान के साथ ही कहा गया है कि यह परीक्षा 8 हफ्ते के लिए टाल दी गई है। नीट पीजी परीक्षा 2022 को लेकर कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई होनी थी। छात्रों का कहना है कि, नीट परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया जाना चाहिए। ये भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे में कोरोना से 1072 लोगों की मौत, नए मामलों में कुछ राहत, दर्ज हुए 1.49 लाख केस याचिका में कहा- 12 मार्च को परीक्षा कराना ठीक नहीं छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका में मेडिकल इंटर्नशिप का हवाला दिया था। जिसके मुताबिक, कई छात्रों की इंटर्नशिप अभी पूरी नहीं हुई है। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि, एक साथ दो बैच को कैसे सभी सीटें मुहैया कराई जा सकती हैं, इसीलिए 12 मार्च को परीक्षा का आयोजन नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि लंबे समय तक चले आंदोलन और प्रदर्शन के बाद नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू की गई है। ये भी पढ़ें:- Sand Mining Case में पंजाब सीएम चन्नी के भांजे ‘हनी’ गिरफ्तार, जालंधर कोर्ट में पेशी आज
Published

और पढ़ें