ताजा पोस्ट

असम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अलकायदा से जुड़े जेहादी समूह से जुड़े 5 गिरफ्तार...

ByNI Desk,
Share
असम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अलकायदा से जुड़े जेहादी समूह से जुड़े 5 गिरफ्तार...
गुवाहाटी | Al Qaeda Arrest Police : बांग्लादेश स्थित जेहादी समूह से संबंध रखने के आरोप में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को असम के बारपेटा जिले से गिरफ्तार किया गया है. इस सबंध में जो जानकारी मिली है इसके अनुसार जेहादी समूह भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (AQIS) से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने शनिवार को यह जानकारी दी है. महंत ने कहा कि राज्य पुलिस की विशेष शाखा द्वारा साझा की गई एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर, बारपेटा पुलिस ने हाउली और कलगछिया पुलिस थाना क्षेत्रों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. Al Qaeda Arrest Police :

उनके पास से मिले हैं दस्तावेज

Al Qaeda Arrest Police : पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद सुमान उर्फ ​​सैफुल इस्लाम ने बारपेटा को AQIS की जेहादी गतिविधियों का अड्डा बनाने के लिए चार अन्य लोगों को प्रेरित किया था. डीजीपी ने कहा कि उनके कब्जे से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस अब इन आरोपों को लेकर इनसे सख्त पूछताछ कर रही है. इसे भी पढें- मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी, अब तक 28.19% मतदान

धर्म परिवर्तन और विदेशों से भी फंडिंग के शक

Al Qaeda Arrest Police : असम पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इन आरोपियों के तार धर्म परिवर्तन से लेकर विदेशी फंडिंग से भी जुड़े होने की गुंजाइश है. पुलिस को शक है कि इनके भारत में और भी साथी छिपे हो सकते हैं. ऐसे में इस पूरे मामले में जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं. हालांकि इनके पास से किसी भी तरह के कोई हथियार और विस्फोटक बरामद नहीं किए गए हैं. इसे भी पढें-Mohali Test : रवींद्र जडेजा का 4 साल बाद शतक, भारत लंच तक 7 विकेट पर 468 रन
Published

और पढ़ें