इंडिया ख़बर

Bihar : हरियाणा से निकलते धुएं पर सीएम नीतीश कुमार ने ऐसे डाला पानी, कहा- खुले में नमाज को ना बनाएं मुद्दा...

ByNI Desk,
Share
Bihar : हरियाणा से निकलते धुएं पर सीएम नीतीश कुमार ने ऐसे डाला पानी, कहा- खुले में नमाज को ना बनाएं मुद्दा...
पटना | Nitish Kumar On Namaj : गुरुग्राम से खुले में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब देश भर में फैल गया. इस पर लगातार देशभर से राजनीतिक शख्सियतों के बयान आ रहे हैं. अब बिहार के मंत्री का नाम भी इसमें शामिल हो गया है. बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल एक मंत्री ने सड़क पर नमाज पढ़ने को गलत कहा. पूरे मामले में ट्विस्ट तब आया जब जनता दरबार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से इस मामले में बहुत कुछ कह दिया. नीतीश कुमार ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि इन विषयों को मुद्दा नहीं बनने देना चाहिए क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं है. Nitish Kumar On Namaj :

क्या कहा नीतीश कुमार ने

Nitish Kumar On Namaj : नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म बराबर है. उन्होंने कहा कि सभी को भारत का संविधान इस बात का अधिकार देता है कि वह अपनी इच्छा और मान्यता के अनुसार रहे. उन्होंने कहा कि कोई भजन गाता है तो कोई नमाज पढ़ता है. दोनों ही स्थितियों में आवाज आती है ऐसे में दूसरों की ध्वनि को शोर कहना कैसे सही हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना के लिए गाइडलाइन जारी की गई तो सभी धर्मों के लोग घर पर थे. देश की सरकार या प्रशासन किसी एक धर्म के लिए कुछ नहीं करती. इसे भी पढ़ें- Virat Kohli बेटी के जन्मदिन पर खेलेंगे, बाद में नहीं, लोग बोल रहे- भाई कहना क्या चाहते हो…

बिहार में भी उठ रही थी मांग

Nitish Kumar On Namaj : विधायक हरी भूषण ठाकुर ने हरियाणा की तर्ज पर खुले में नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. धीरे धीरे पूरे बिहार में इस मांग पर घमासान छिड़ गया. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि फिलहाल वे इस तरह के किसी मसले पर विवाद नहीं बढ़ाना चाहते. उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला और ना ही वह इस तरह की राजनीति करना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें-कुणाल कामरा, फारूकी को क्यों आमंत्रित कर रहे हैं? राहुल गांधी को कॉमिक शो के लिए आमंत्रित करें
Published

और पढ़ें