इंडिया ख़बर

Bihar : DGP ने कहा-लड़कियां मां-बाप की इच्छा से करें शादी वरना, जाना पड़ा सकता है वेश्यावृति के धंधे में...

ByNI Desk,
Share
Bihar : DGP ने कहा-लड़कियां मां-बाप की इच्छा से करें शादी वरना, जाना पड़ा सकता है वेश्यावृति के धंधे में...
पटना | DGP Controversial Statement : कई बार संवैधानिक पद पर बैठे हुए अधिकारी कुछ ऐसे बयान दे देते हैं तो विवादों का कारण बन जाता है. अब एक फिर से बिहार के समस्तीपुर जिला में बिहार पुलिस के डीजीपी ने महिलाओं की स्वतंत्रता पर बात करते हुए अजीबोगरीब बयान दे दिए. बिहार के डीजीपी ने कहा कि लड़कियों को अपने मां-बाप की इच्छा से शादी करनी चाहिए. इसके आगे वो अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यहां तक कह गए कि को बेटियां मां-बाप की मर्जी के बगैर खुद फैसला ले रही है उनके साथ बहुत बुरा हो रहा है. अपनी बात रखते हुए डीजीपी नहीं हो तो क्या दिया की इस तरह की लड़कियां वेश्यावृति में ढकेल दो जाती हैं. DGP Controversial Statement :

वेश्यावृति के धंधे से निकलना मुश्किल...

DGP Controversial Statement : डीजीपी सिंघल ने कहा कि यह सच है कि इन दिनों लव मैरिज को लेकर चीजें सामान्य होने लगी है. उन्होंने कहा कि दूसरी और हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध कहीं न कहीं लव मैरिज की जड़ है. उन्होंने कहा की जब एक बार लड़कियों की दहलीज लग जाती है तो फिर उनके घर बसने के चांसेस काफी कम हो जाता है. मैं इसलिए माता-पिता से अपील करना चाहता हूं कि जहां तक संभव हो अपने बच्चों से बात करते रहें और उन्हें गलत रास्ते में जाने से रोकें. इसे भी पढ़ें -Ratan Tata का Birthday Video तो आपने भी देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि साथ में कौन है…

सोशल मीडिया में ट्रोल हुए डीजीपी

DGP Controversial Statement : अपने बयान को लेकर डीजीपी सिंघल को सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया गया. लोगों का कहना है कि यह कैसी महिलाओं की स्वतंत्रता पर बात हो रही है. लोगों ने कहा कि या तो महिलाओं को और बांधने जैसा है पुलिस को अपना काम करना चाहिए और ऐसा करने वाले आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जानी चाहिए. ना कि महिलाओं पर बंदिश लगाने की कोशिश करनी चाहिए. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान पर निकले हुए हैं. इस्लाम में महिलाओं को उनके हक दिलाने को लेकर कोशिशें कर रहे हैं. ऐसे में बिहार पुलिस के डीजीपी का यह बयान और भी ज्यादा चौंकाने वाला है. इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh : कक्षा 2 की छात्रा से चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, फिर परिवार के साथ खुद शिकायत करने पहुंचा थाने…
Published

और पढ़ें