समाचार मुख्य

बिहार में 54 फीसदी मतदान

ByNI Desk,
Share
बिहार में 54 फीसदी मतदान
पटना। बिहार विधानसभा की 94 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 54.44 फीसदी मतदान हुआ। पिछले चुनाव के मुकाबले यह दो फीसदी कम है। हालांकि 2010 के मुकाबले यह तीन फीसदी ज्यादा है। कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद ज्यादातर जिलों में 50 फीसदी से ऊपर मतदान हुआ। बेगसूराय जिले में सबसे ज्यादा मतदान होने की खबर है। पिछले चुनाव में इन सीटों पर कुल 56.11 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि मारपीट की छिट-पुट घटनाओं के अलावा आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इससे पहले 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों पर 55 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। बहरहाल, मंगलवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में राज्यपाल फागू चौहान से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में मतदान किया। आखिरी चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 94 सीटों पर मतदान हुआ है, जिन पर कुल 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। दूसरे चरण में महागठंबधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव की सीट पर भी मतदान हुआ। साथ ही राज्य सरकार के चार मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई। दूसरे चरण में आठ सीटों पर चार बजे तक मतदान हुआ और बाकी 86 सीटों पर सुबह सात से बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गए। दूसरे चरण में लालू प्रसाद के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप यादवके साथ साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी सहित कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी थी। इस चरण में राष्ट्रीय जनता दल सबसे ज्यादा 56 सीटों पर मैदान में थी। कांग्रेस 24 सीटों पर लड़ी है। एनडीए की ओर से भाजपा 46 सीटों पर और जदयू 43 सीटों पर मैदान में थी। उपचुनावों में जम कर हुई वोटिंग बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को भले मतदान का प्रतिशत कम रहा पर देश के 11 राज्यों में हुए उपचुनाव में लोगों ने जम कर मतदान किया है। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को 69.68 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट डाले। हरियाणा की एकमात्र सीट पर हुए उपचुनाव में भी मतदान का प्रतिशत 66 से ऊपर रहा तो झारखंड की दो सीटों के लिए भी 65 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट डाले। उत्तर प्रदेश की सात और गुजरात की आठ सीटों पर भी जम कर मतदान हुआ। मध्य प्रदेश की 28 सीटों में से आगर मालवा में सबसे ज्यादा बदनावर में और ग्वालियर पूर्वी में सबसे कम वोट डाले गए। चंबल अंचल के भिंड और मुरैना में वोटिंग के दौरान हिंसा भी हुई। दोनों जिलों में चुनाव के दौरान कई जगह फायरिंग हुई, वहीं, भिण्‍ड के लिलोई गांव में कुछ लोगों ने ईवीएम में भी तोड़फोड़ कर दी। मुरैना के जौरी गांव में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के निवास पर भी फायरिंग हुई है। मतदान के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विट कर ईवीएम पर सवाल उठाए। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पहले ही हार की भूमिका बनाने लगी है। बहरहाल, मंगलवार को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों से साथ साथ गुजरात में आठ, उत्तर प्रदेश में सात, ओड़िशा, नगालैंड, कर्नाटक और झारखंड में दो-दो और हरियाणा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गाए। सभी सीटों पर 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। गुजरात में आठ सीटों पर हुए चुनाव में 58 फीसदी के करीब मतदान हुआ। तेलंगाना में 81 और ओड़िशा में 68 फीसदी वोटिंग हुई है। उत्तर प्रदेश में 52 फीसदी वोट पड़े।
Published

और पढ़ें