बिहार

बिहार: CM Nitish Kumar ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, तारकिशोर ने भी लगवाया टीका

ByNI Desk,
Share
बिहार: CM Nitish Kumar ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, तारकिशोर ने भी लगवाया टीका
पटना| बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कोरोना के टीके की दूसरी डोज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों ने भी कोरोना (Corona) का टीका लगवाया। टीका लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) ने एकबार फिर दोहराया कि लोग टीके से परहेज नहीं करें। उन्होंने टीके को आवश्यक बताते हुए कहा कि टीका सभी को लेना चाहिए। इसे भी पढ़ें - Corona in Children : युवा तो छोड़िए मासूम बच्चों को भी निगल रहा है Covid का नया वायरस इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी आज आईजीआईएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) पहुंचे और कोरोना टीकाकरण का अपना दूसरा डोज लिया। कोरोना टीका (Corona vaccine) की दूसरी डोज लेने वालों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के अलावा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री प्रसाद ने टीकाकरण के बाद कहा कि यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से चरणबद्ध तरीके से कोरोना (Corona) का टीकाकरण कराने की अपील की। साथ ही, उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को सचेत और सतर्क रहने के साथ-साथ मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करने की अपील की। इसे भी पढ़ें - Corona संक्रमण के खतरे को देखते हुए बंद होगा मुंबई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 इसे भी पढ़ें - कोरोना अपडेट : दिल्ली में लॉकडाउन, कोरोना को बेकाबू होता देख अरविंद केजरीवाल ने लगाया वीकेंड लॉकडाउन
Published

और पढ़ें