बिहार

बिहार: 11 करोड़ के पार हुआ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

ByNI Desk,
Share
बिहार: 11 करोड़ के पार हुआ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा
पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज बताया कि राज्य में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 11 करोड़ के पार पहुंच गया है। पांडेय ने सोमवार को प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 11 करोड़ के पार होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्यवासियों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया और इतनी बड़ी उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य की जनता और स्वास्थ्यकर्मियों दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और दृढ़ इच्छाशक्ति के अलावा लोगों की जागरूकता और सक्रियता के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों की कठिन मेहनत से राज्य ने यह सफल मुकाम हासिल किया है। Bihar Corona vaccination figure Read also अखिलेश का चुनावी ‘खेला’, सपा ने जारी की 159 प्रत्याशियों की सूची, इन पुराने महारथियों को दिया मौका मंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। इसका परिणाम है कि जहां कोरोना जांच की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण में भी तेजी ला रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही गिरावट सूबे के लिए सुखद संकेत है। कोरोना की तीसरी लहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है और संक्रमण दर घटकर अब 1.80 फीसदी के पास है। वहीं, नये मरीजों के मामले में बिहार देश में 20वें नंबर पर है।
Published

और पढ़ें