बिहार

राजनीतिक रूप से कायर पुत्र हैं तेजस्वी

ByNI Desk,
Share
राजनीतिक रूप से कायर पुत्र हैं तेजस्वी
पटना। बिहार  में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राज्य में विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के प्रचार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जाने पर कटाक्ष किया और कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव राजनीतिक रूप से कायर पुत्र हैं, जिन्होंने चुनाव से पहले भ्रम जाल फैलाकर खुद ही हार स्वीकार कर ली है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, अरविंद निषाद एवं अभिषेक झा ने गुरुवार को यहां कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से कायर पुत्र हैं, जिन्होंने दो सीटों पर उपचुनाव होने से पहले ही भ्रम जाल फैलाकर खुद ही हार स्वीकार कर ली है। Bihar news Tejasvi yadav

Read also चीन में कोरोना का कोहराम! तीन शहरों में लाॅकडाउन, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी, बस और टैक्सी सेवाएं निलंबित

तेजस्वी यादव को अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है इसलिए उन्होंने जेड ग्रेड के नेता लालू प्रसाद यादव, जिनके नेतृत्व में वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर राजद सिमट गया था उनका सहारा लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां से शिक्षा ग्रहण की है जैसे पटना साइंस कॉलेज और बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (वर्तमान में एनआईटी पटना) वैसी जगहों का मुंह आपके पुरखों ने भी नहीं देखा है। विपक्ष के नेता को यह भी ज्ञान नहीं है कि चुनाव आयोग चुनाव का प्रबंधन करता है।
Published

और पढ़ें