भागलपुर | Bihar Crime: बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिला के हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को मात्र तीन दिन के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गौरतलब है कि, राज्य के भागलपुर में बीते शनिवार की शाम एक महिला के हाथ, पैर, कान और स्तन काटकर बेरहमी से हत्या की गई थी।
ये भी पढ़ें:- सीएनजी के जीएसटी में आने तक उत्पाद शुल्क घटाने का सुझाव
पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में शकील मियां और उसके एक सहयोगी जुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया है। इस मर्डर केस का खुलासा करते हुए सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महिला और शकील मियां के बीच पैसे की लेनदेन चल रही थी। इसे लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी चुका था। जिसके चलते शनिवार शाम को अकेले पाकर शकील मियां ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड में दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें:- एमसीडी चुनाव: एग्जिट पोल में आप की जीत अनुमान पर बधाई
तो ये है पूरा मामला
Bihar Crime: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मुंह खोलते हुए बताया कि, उसने अशोक यादव की पत्नी नीलम देवी ने तीन कट्ठा जमीन बेचने के नाम पर उससे 2 लाख रुपये लिए थे। वह न जमीन की रजिस्ट्री कर रही थी न ही पैसे वापस कर रही थी। जिसके बाद पैसे के लेनदेन को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ ऐसे में शनिवार को अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें:- ऋषिकेश कानिटकर बने महिला क्रिकेट टीम के नए बैटिंग कोच, बीसीसीआई ने किए कई बड़े बदलाव