ताजा पोस्ट

बिहार में दूसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन

ByNI Desk,
Share
बिहार में दूसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन
पटना। रेलवे की परीक्षा में किए गए बदलाव और नतीजों में कथित धांधली के विरोध में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा का पैटर्न बदले जाने के विरोध में छात्रों ने लगातार दूसरे दिन राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया। पटना, आरा, बक्‍सर, नवादा व बिहारशरीफ सहित कई जगह छात्रों ने जम कर हंगामा किया। छात्रों ने गया-नवादा रेलखंड पर करीब दो किलोमीटर तक ट्रैक से क्लिप उखाड़ दिए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से बिहारशरीफ स्‍टेशन पर दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सपेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। उग्र छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव किया और रेल थाने पर हमला कर दिया। उधर बक्‍सर में हावड़ा-दिल्‍ली रेल पथ छात्रों ने जाम रखा। इससे पहले सोमवार को भी छात्रों ने कई जगह प्रदर्शन किए थे। प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने पानी की बौछार की थी और लाठी भी चलाई थी। Read also अधिकारों की लड़ाई से देश कमजोर नहीं होते प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि वे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में फार्म भरे थे, लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई। अब अचानक रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो होगी। यह फैसला छात्रों के हित में नहीं है। छात्र एक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी। पहले से ही देरी हो गई है और अब ऐसे में दो परीक्षाएं आयोजित किए जाने से न जाने कितने साल और लग जाएंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों का यह भी आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा के नतीजों में धांधली की गई है। आरआरबी ने जिन पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी, उनमें सीनियर टाइम कीपर, कॉमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट सहित 13 पद शामिल हैं। इनके नतीजों में धांधली बरती गई है।
Published

और पढ़ें