समस्तीपुर। बिहार (BIHAR) में समस्तीपुर जिले के हलई पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में रविवार को पानी भरे खड्ड में दो युवकों की डूब कर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरुणा पुल (baruna bridge) के समीप पानी भरे खड्ड में दो युवकों की डूब कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिले के महमदपुर गांव निवासी 18 वर्षीय विशाल शर्मा (Vishal Sharma) एवं 17 वर्षीय मंतोष कुमार (Mantosh Kumar) के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता)
देश | बिहार| नया इंडिया| Chhath Puja Two Youth Death समस्तीपुर में छठ पूजा के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत