बिहार

Corona Update : बिहार में Corona Virus संक्रमितों में वृद्धि जारी, नए मरीजों की संक्रमण दर 14.66 प्रतिशत पहुंची

ByNI Desk,
Share
Corona Update : बिहार में Corona Virus संक्रमितों में वृद्धि जारी, नए मरीजों की संक्रमण दर 14.66 प्रतिशत पहुंची
Patna | बिहार में Corona की दूसरी लहर में संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में इस महीने की शुरूआत में जहां संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी नीचे थी वहीं अब यह आंकड़ा 14 प्रतिशत से ज्यादा तक पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे राज्य में 1 अप्रैल को विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 60,262 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 488 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जो जांच का 0.81 प्रतिशत है। इसी तरह सोमवार यानी 26 अप्रैल को राज्य में 11,801 नए संक्रमित मिले थे, जबकि इस दिन 80,461 नमूनों की जांच की गई थी। इस तरह देखा जाए तो संक्रमण की दर 14.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है, यानी 100 लोगों की जांच पर अब करीब 15 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। विभाग (Health Department) के आंकडों के मुताबिक राज्य में 25 अप्रैल को 1,04,091 नमूनों की जांच हुई थी, जिसमें 12,795 संक्रमित पाए गए थे, इसी तरह 24 अप्रैल को 1,01,428 नमूनों की जांच के बाद 12,359 संक्रमित मिले थे। इस तरह देखा जाए तो राज्य में 25 अप्रैल को संक्रमण की दर जहां 12.73 प्रतिशत थी वहीं 24 अप्रैल को यह दर मात्र 12.18 प्रतिशत के करीब थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक 20 अप्रैल को राज्य में संक्रमण की दर 9.85 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इधर, राज्य सरकार संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर अस्पताल में सुविधा बढ़ाने का दावा कर रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा हैं कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) Corona संक्रमण पर काबू पाने को लेकर हर स्तर पर काम कर रहा है। मरीजों के उपचार के अलावा testing और Vaccination का काम भी तेजी से हो रहा। एक ओर जहां पूरे देश में जहां 15 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ, वहीं बिहार में अब तक 65 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) Corona से उपजे हालात की लगातार समीक्षा कर सरकारी और निजी अस्पतालों के हालात की मॉनिटरिंग कर रहा है। अभी 118 मीट्रिक टन से भी ज्यादा Oxygen की आपूर्ति विभिन्न अस्पतालों में रोज हो रही है। इसे भी पढ़ें :-Uttar Pradesh : Corona situation को प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, साझा किए 10 सुझाव
Published

और पढ़ें