nayaindia 162 IED Recovered in Anti-Naxal Operation नक्सल विरोधी अभियान में 162 आईईडी बरामद
सर्वजन पेंशन योजना
देश | बिहार| नया इंडिया| 162 IED Recovered in Anti-Naxal Operation नक्सल विरोधी अभियान में 162 आईईडी बरामद

नक्सल विरोधी अभियान में 162 आईईडी बरामद

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ और बिहार पुलिस (Bihar Police) ने एक संयुक्त अभियान में बिहार के औरंगाबाद जिले में तालाशी के दौरान 162 आईईडी बरामद (162 IED Recovered) किए हैं। ये आईईडी नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाए गए थे। सीआरपीएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। सीआरपीएफ ने बताया कि शुक्रवार को बिहार के औरंगाबाद के लडुइया पहाड़ इलाके में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने एक सर्च और डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन (Destruction Operation) चलाया। इस दौरान तलाशी लेने पर पहले जवानों को 13 प्रेशर आईईडी (13 Pressure IED) का पता चला। 

ये भी पढ़ें- http://मुरैना में एयर फोर्स के दो फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त

इसके बाद जवानों ने आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया और ऑपरेशन जारी रखा। एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान सीआरपीएफ के जवान एक गुफा के पास पहुंचे और गुफा की बारीकी से तलाशी ली गयी, तो करीब एक-एक किलो वजन के 149 और आईईडी बरामद किए गए। इस तरह पूरे ऑपरेशन के दौरान करीब 162 आईईडी मिले, जिन्हें जवानों ने नष्ट कर दिया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान से राज्य सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को नष्ट करने और हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के उद्देश्य से उन क्षेत्रों में अभियान जारी है, जिन्हें पहले नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 10 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
कर्नाटक में हिमाचल जैसा टिकट का झगड़ा
कर्नाटक में हिमाचल जैसा टिकट का झगड़ा