समाचार मुख्य

बिहार के पूर्व डीजीपी पांडेय जदयू में शामिल

ByNI Desk,
Share
बिहार के पूर्व डीजीपी पांडेय जदयू में शामिल
पटना।  कुछ दिन पहले ही पुलिस की सेवा से स्वैच्छिक रिटायरमेंट, वीआरएस लेने वाले राज्य के पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यू में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर जदयू के सारे बड़े नेता मौजूद थे। इससे पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था- मैं सिर्फ मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आया था कि उन्होंने मुझे डीजीपी के तौर पर काम करने की आजादी दी। बताया जा रहा है कि काशी के एक पंडितजी ने शनिवार के समय को शुभ नहीं बताया था। पंडितजी ने सदस्यता ग्रहण करने का शुभ समय रविवार को साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे के बीच का बताया था। इसी दौरान गुप्तेश्वर पांडेय ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। पांडेय ने चुनाव लड़ने की इच्छा के साथ डीजीपी पद से वीआरएस लिया था और उन्होंने कहा था कि दो दिन के बाद इसकी घोषणा करेंगे कि वो किस पार्टी में जाएंगे। माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर या बक्सर के आसपास की किसी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार की रणनीति ने काफी प्रभावित किया है, इसलिए जदयू की सदस्यता ग्रहण करके उनके साथ काम करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा- चुनाव के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है, मेरे बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जो भी निर्णय होगा, मुझे मान्य होगा। दल के आदेश के अनुसार ही मैं भविष्य में काम करूंगा। चुनाव लड़ना है या नहीं, यह मेरा नहीं दल का फैसला होगा।  
Published

और पढ़ें